प्रताप पब्लिक स्कूल में कर्मचारियों के साथ मनाया श्रमिक दिवस

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रताप पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर चतुर्थ श्रेण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 May 2017 03:00 AM (IST)
प्रताप पब्लिक स्कूल में कर्मचारियों के साथ मनाया श्रमिक दिवस
प्रताप पब्लिक स्कूल में कर्मचारियों के साथ मनाया श्रमिक दिवस

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रताप पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने तिलक लगा कर उनका स्वागत किया।

प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने बच्चों को मानव जीवन में श्रम का महत्व बताते हुए कहा कि श्रमिकों के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता। एक छोटे गड्ढे से लेकर ऊंची इमारत के निर्माण में श्रमिक का योगदान अहम होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने बस ड्राइवर, कंडक्टर, सहायक व सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके स्कूल आने से लेकर घर छोड़ने तक मदद करते हैं। इसके लिए बच्चे उनके आभारी हैं। विद्यालय के हेड ब्वॉय अभय शर्मा व हेड गर्ल खुशी अग्रवाल ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। छात्र आशीष रगा और पुण्यम मनचंदा ने श्रमिकों को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा एक सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। प्रबंधन समिति की ओर से कर्मचारियों को उपहार भी वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी