Education Alert: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इन कोर्स में दाखिले के आवेदन की तिथि बढ़ाई, छात्र 18 अक्टूबर तक बिना लेट फीस कर सकेंगे आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्नातक एमए एमएससी एमकाम व पीजी डिप्लोमा व सर्टिफकेट कोर्सों के दाखिलों की अंमित तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में ब्लैंडिड मोड में परीक्षा ली थी। यानी परीक्षार्थी आनलाइन या आफलाइन किसी भी आप्शन में पेपर दे सकते थे।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:01 PM (IST)
Education Alert: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इन कोर्स में दाखिले के आवेदन की तिथि बढ़ाई, छात्र 18 अक्टूबर तक बिना लेट फीस कर सकेंगे आवेदन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय दाखिलों की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्नातक एमए, एमएससी, एमकाम व पीजी डिप्लोमा व सर्टिफकेट कोर्सों के दाखिलों की अंमित तारीख बढ़ा दी है। एमए, एमएससी व एमकाम बिना किसी विलम्ब शुल्क के 27 सितंबर और पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इसकी मंजूरी दे दी है।

कुवि ने विद्यार्थियों को दी राहत 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में ब्लैंडिड मोड में परीक्षा ली थी। यानी परीक्षार्थी आनलाइन या आफलाइन किसी भी आप्शन में पेपर दे सकते थे। कुवि इस बार सभी कक्षाओं के परिणाम जारी नहीं कर सकी। सबसे अधिक परेशानी स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को थी। नियमानुसार स्नातकोत्तर में दाखिला लेने के लिए स्नातक के अंक देने जरूरी हैं, लेकिन परिणाम न आने से विद्यार्थी परेशान थे। कुवि ने कुछ कक्षाओं के परिणाम घोषित भी किए हैं, जबकि कुछ के बाकी हैं। ऐसे में कुवि ने विद्यार्थियों को राहत दी है।

स्नातकोत्तर की पहली कट आफ चार अक्टूबर को

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लोकसंपर्क विभाग के उप निदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी एमए, एमएससी व एमकाम सहित अन्य कोर्स में दाखिला संबंधित पहली मेरिट सूची अब चार अक्टूबर को लगाई और छह अक्टूबर तक फीस जमा करवाई जाएगी। दूसरी मेरिट सूची 11 अक्टूबर तथा फीस 13 अक्टूबर तक, तीसरी मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर व फीस 21 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि दाखिला संबंधित अंतिम मेरिट सूची 8 नवंबर को लगाई जाएगी और फीस 10 नवंबर तक जमा करवानी होगी।

डिप्लोमा कोर्स की 22 अक्टूबर को पहली कट आऊफ

डा. दीपक राय ने बताया कि पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदक 18 अक्टूबर तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पहली दाखिला सूची अब 22 अक्टूबर को लगेगी और फीस 25 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। दूसरी दाखिला सूची 27 अक्टूबर को व फीस 29 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। तीसरी सूची तीन नवंबर व फीस आठ नवंबर तक जमा करवानी होगी। दाखिला संबंधित अंतिम सूची 16 नवंबर और 18 नवंबर तक फीस जमा करवानी होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी है।

chat bot
आपका साथी