जानिये, आज 25 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे कट, कहां रूट बंद

हरियाणा के पानीपत शहर में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी इस खबर में आपको मिल जाएगी। शहर भर में 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम उनके स्‍थल और समय तक की जानकारी उपलब्‍ध है। बैठक से लेकर धरना प्रदर्शन तक का जानिए शेड्यूल।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:30 AM (IST)
जानिये, आज 25 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे कट, कहां रूट बंद
पानीपत में 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी।

पानीपत, जेएनएन। 132 केवी पसीना लाइन की मेंटनेंस होने के कारण सात घंटे का बिजली कट लगेगा। सोमवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक इस लाइन पर सेफ्टी को लेकर कार्य किया जाएगा। इस दौरान 11 केवी पसीना रोड इंडस्ट्रियल फीडर, 11 केवी न्यू जेल इंडिपेंडेंट, 33 केवी सबस्टेशन नूरपूर की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विकास कार्य

-सनौली रोड पर आरएम आनंद अस्पताल के नजदीक विधायक विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे 11 बजे

विकास समीक्षा

-लघु सचिवालय में जिला विकास मानीटरिंग कमेटी के बैठक दोपहर 12 बजे। इस बैठक में विधायक प्रमोद विज भी मौजूद रहेंगे। ओल्‍ड इंडस्‍ट्रियल एरिया का मामला उठ सकता है। 31 करोड़ का बजट आने के बावजूद विकास नहीं हो रहा। ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है।

राजयोग

-सेक्टर 12 स्थित ओमशांति भवन में राजयोग शिविर सुबह 7:30 बजे

धरना

- सनौली रोड पर खुदरा सब्जी विक्रेताओं का धरना सुबह 9 बजे

वैक्‍सीनेशन

- सिविल अस्पताल एनसी कालेज और समालखा अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगेगी सुबह 10 बजे

मतदाता दिवस

-लघु सचिवालय में मतदाता दिवस मनाया जाएगा सुबह 10 बजे

भंडारा

पानीपत थर्मल पावर स्‍टेशन में 13वां वार्षिक भंडारा, सुबह 10 बजे से।

आज दिल्ली, गुरुग्राम और बहालगढ़ रूट पर नहीं जाएंगी रोडवेज बसें

किसान आंदोलन के मद्देनजर पानीपत-दिल्ली लेन में बहालगढ़ तक जाम लग गया है। यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने हेडक्वार्टर से मिले निर्देशों के आधार पर दिल्ली, गुरुग्राम और बहालगढ़ रूट पर बसों का संचालन रोकने का फैसला लिया है। पानीपत डिपो से रोजाना सात बस दिल्ली, दो बस गुरुग्राम और नौ बस बहालगढ़ के लिए रवाना होती थी। इनमें औसतन 1000 यात्री सफर करते थे। वैसे दस बसें स्टैंडबाय मोड पर रहेंगी।

chat bot
आपका साथी