खापों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी ढुल खाप

जींद के गांव ईक्कस में ढुल खाप की बैठक में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:47 AM (IST)
खापों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी ढुल खाप
खापों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगी ढुल खाप

जागरण संवाददाता, जींद : गांव ईक्कस में रविवार को इंद्र ¨सह ढुल की अध्यक्षता में ढुल खाप का सम्मेलन हुआ। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में इंद्र ¨सह ने कहा कि हर साल 23 सितंबर को यह समारोह किसी न किसी गांव में मनाया जाता है। इस तरह के सम्मेलनों में मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जाती है और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने पर फैसला लिया जाता है। रविवार को हुए सम्मेलन में भी ढुल खाप ने फैसला लिया कि खाप पंचायतों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। मृत्यु भोज का आयोजन खत्म किया जाएगा। दहेज न लेने और न देने का भी प्रण लिया गया। शादियों में हथियार ले जाना बंद करने, हर गांव में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियमों का निर्माण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी काम करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में रणधीर ¨सह ढुल, हरपाल ¨सह, धज्जा ¨सह, बलबीर ¨सह, गजे ¨सह, हरदीप ¨सह व सुखबीर ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी