जन सारथी फाउंडेशन ने बढ़ाया कुनबा, रोपे पौधे

जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी की बैठक शनिवार को सेक्टर-29 में संपन्न हुई। बैठक में 15 नए संस्थापक सदस्यों को शामिल कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:48 AM (IST)
जन सारथी फाउंडेशन ने बढ़ाया कुनबा, रोपे पौधे
जन सारथी फाउंडेशन ने बढ़ाया कुनबा, रोपे पौधे

जागरण संवाददाता, पानीपत : जन सारथी फाउंडेशन सोसाइटी की बैठक शनिवार को सेक्टर-29 में संपन्न हुई। बैठक में 15 नए संस्थापक सदस्यों को शामिल कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। पूर्व जिला परिषद चेयरमैन जितेंद्र अहलावत को संस्था के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। रजत लखीना ने फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा के कार्यकाल में हुए सामाजिक कार्यो की जानकारी दी। मनोज अस्थाना ने नए सदस्यों का स्वागत किया। भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने बताया कि उद्योगों में काम कर रहे श्रमिकों को मुफ्त एंबुलेंस सुविधा दी जाएगी। महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खोला जाएगा। उद्यमी आशीष अग्रवाल ने बिना लाभ-हानि के मेडिकल स्टोर का संचालन और कमल बत्तरा ने बेटियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का प्रस्ताव दिया। संस्था के बैनर पर अगले सप्ताह स्वास्थ्य चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पर सहमति बनी। बैठक के समापन पर पौधे रोपे गए। इस मौके पर संभव शर्मा, ज्योति शर्मा, कुलदीप, मुकेश, ललित कौशिक, प्रदीप, जगबीर ¨सह, विजय, जसमेर, शीतल, आशुतोष शर्मा और नरेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी