सहयोग संघ समिति के नाम से आइडी व अकाउंट नंबर जारी करने वाला गिरफ्तार

इंटरनेट मीडिया पर कोविड-19 सहयोग संघ समिति के नाम से फर्जी आइडी व बैंक अकाउंट नंबर जारी करने के आरोपित ठग कुराड़ के सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पाढ़ा के अजय व बतरा कालोनी के कपिल को पहले ही थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 04:17 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 04:17 AM (IST)
सहयोग संघ समिति के नाम से आइडी व अकाउंट नंबर जारी करने वाला गिरफ्तार
सहयोग संघ समिति के नाम से आइडी व अकाउंट नंबर जारी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : इंटरनेट मीडिया पर कोविड-19 सहयोग संघ समिति के नाम से फर्जी आइडी व बैंक अकाउंट नंबर जारी करने के आरोपित ठग कुराड़ के सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पाढ़ा के अजय व बतरा कालोनी के कपिल को पहले ही थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपितों ने मार्च 2020 में इंटरनेट मीडिया पर कोविड-19 सहयोग सं. समिति के नाम से फर्जी आइडी व बैंक अकाउंट नंबर डाला। वित्तीय सहायता मांगी थी। पानीपत उप मंडल मजिस्ट्रेट की ओर से थाना शहर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इनसे दो फोन बरामद किए गए हैं। चेक बाउंस का आरोपित पकड़ा गया

जासं, पानीपत : चेक बाउंस के मामले में करीब ढाई वर्ष से फरार चल रहे आरोपित को थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौंधापुर के सुरेश पर केस चल रहा था। थाना प्रभारी कमलजीत ने बताया कि माडल टाउन से आरोपित को पकड़ा गया। सुरेश को वर्ष 2018 में चेक बाउंस के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। वह बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया है। सुपरवाइजर की हत्या का दसवां आरोपित गिरफ्तार

जासं, पानीपत : सुपरवाइजर की हत्या करने के आरोपित धूप सिंह नगर के सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस नौ आरोपितों को पकड़ चुकी है। सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत भारत नगर में सीवर डालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर शिव कुमार की गोली मारकर व चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। शिवकुमार के पिता भीमसिंह की शिकायत पर थाना किला में केस दर्ज किया गया था। सोनू को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी