नांगलखेड़ी में भगोड़े को पकड़ने गए हवलदार और सिपाही को पीटा

जागरण संवाददाता, पानीपत: गांव नांगल खेड़ी में अदालत से भगोड़े को पकड़ने करने गए हवलदार औ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:39 PM (IST)
नांगलखेड़ी में भगोड़े को पकड़ने गए हवलदार और सिपाही को पीटा
नांगलखेड़ी में भगोड़े को पकड़ने गए हवलदार और सिपाही को पीटा

जागरण संवाददाता, पानीपत: गांव नांगल खेड़ी में अदालत से भगोड़े को पकड़ने करने गए हवलदार और सिपाही की बृहस्पतिवार सुबह आरोपितों के परिजनों ने पिटाई कर दी। फाइल फाड़कर हवलदार का मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपित उनकी फाड़ी गई फाइल भी उठा ले गए। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई।

सेक्टर-29 चौकी के हवलदार कृष्ण ने बताया कि नांगल खेड़ी के संजय का अदालत में पैसे के लेन-देन का केस चल रहा है। अदालत ने 8 को संजय को भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह और सिपाही भगत ¨सह नांगलखेड़ी में संजय को गिरफ्तार करने गए थे। इस दौरान संजय के भाई जोगेंद्र उर्फ डोगा, ¨बदर, पत्नी मनीषा, मां मुन्नी और बेटे ¨चटू ने उन्हें घेर कर पीटा। फाइल फाड़कर मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपितों ने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। भीड़ इकट्ठी होते देख वे दोनों बाइक से चौकी लौटे और आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

सेक्टर-29 चौकी प्रभारी जगबीर ¨सह ने बताया कि कृष्ण की शिकायत पर जोगेंद्र, ¨बदर, ¨चटू, मुन्नी और मनीषा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित मनीषा और मुन्नी को गिरफ्तार कर करनाल जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी