जींद के लिए सौगात, सीएम 146 करोड़ की 33 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार की तरफ से सौगात मिलने वाली है। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल 146 करोड़ की 33 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सबसे ज्यादा उचाना हलके की 19 विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 11:56 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 11:56 AM (IST)
जींद के लिए सौगात, सीएम 146 करोड़ की 33 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
सीएम 21 मार्च को जींद में 33 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

जींद, जेएनएन। जींद में करीब 146 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाएं उद्घाटन व शिलान्यास के लिए तैयार हैं। इनका उद्घाटन और शिलान्यास ऑनलाइन 21 मार्च को सीएम मनोहर लाल कर सकते हैं। इनमें नौ परियोजनाओं का उद्घाटन और 24 का शिलान्यास किया जाना है। इनमें सबसे ज्यादा उचाना हलके की 19 विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

वहीं जुलाना की सात, नरवाना की चार, जींद की दो और सफीदों हलके की एक विकास परियोजना प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची में शामिल है। जींद में हांसी ब्रांच नहर पर 2.10 करोड़ से पुल का निर्माण, शामलो कलां, लिजवाना, सिवाना माल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण समेत नौ परियोजनाओं पर काम पूरा हो चुका है या अंतिम दौर में चल रहा है। डीसी डा. आदित्य दहिया ने इसी सप्ताह संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सीएम से जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कराया जाना है। उनकी लिस्ट मांगी थी। ये लिस्ट तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजी गई है।

हलका वाइज परियाेजनाएं

जींद हलका1. हांसी ब्रांच नहर पर 2.10 करोड़ रुपये से तैयार पुल का उद्घाटन

2. दालमवाला अस्पताल चौक के पास सफीदों रोड की एक करोड़ 24 लाख 76 लाख रुपये से स्पेशल रिपेयरिंग के काम का शिलान्यास

नरवाना ब्लॉक

1. नरवाना से फरैण कलां वाया नैहरा, खरड़वाल, समैण रोड का सात करोड़ 91 लाख 27 हजार रुपये से अपग्रेडेशन के काम का शिलान्यास।

2. एनएच 52 (एसडीओ सिविल कॉम्प्लेक्स नरवाना) से रेलवे स्टेशन होते हुए ईस्माइलपुर, दबलैन, बद्दोवाल एनएच-52 तक चार करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपये सड़क निर्माण का शिलान्यास।

3. नरवाना में दो करोड़ 65 लाख 19 हजार रुपये से बनने वाले बाल भवन का शिलान्यास।

4. खरल में 99.35 लाख रुपये बने सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन।

जुलाना ब्लॉक

1. जुलाना-नंदगढ़ रोड का तीन करोड़ 47 लाख 42 हजार रुपये से होने वाले दोबारा निर्माण कार्य का शिलान्यास।

2. लिजवाना में पांच करोड़ 94 लाख 99 हजार रुपये से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास।

3. शामलो कलां में चार करोड़ 36 लाख 97 हजार रुपये से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन।

4. गतौली-करेला लिंक ड्रेन सुंदर सब ब्रांच पर एक करोड़ 21 लाख रुपये से दोबारा बनाए गए पंप हाउस का उद्घाटन।

5. सुंदर ब्रांच नहर पर पांच करोड़ रुपये से शामलो कलां पंप हाउस का पुनर्निर्माण किया गया है, इसका उद्घाटन होगा।

6. ईगराह गांव में चार करोड़ 13 लाख 20 हजार रुपये से तैयार जलघर का उद्घाटन।

7. मेहरड़ा में दो करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये से बने जलघर का उद्घाटन।

उचाना हलका

1. सेढ़ा माजरा गांव में तीन करोड़ 34 लाख रुपये से तैयार 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन।

2. मेन रोड अलेवा से शामदो, थुआ, संडील, कमालपुर रोड के 14 करोड़ 90 लाख 15 हजार रुपये से होने वाले अपग्रेडेशन के काम का शिलान्यास।

3. नगूरां से दालमवाला, हसनपुर, चांदपुर, डाहोला, नगूरां तक सड़क का 14 करोड़ 55 लाख 20 हजार रुपये से अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास।

4.  उचाना से जालब खेड़ी रोड 9 करोड़ 19 लाख 28 हजार रुपये से स्पेशल रिपेयरिंग के कार्य का शिलान्यास।

5. एनएच 352 (झांझ), बरोदी, मोहनगढ़, भौंसला, कहसून- एनएच 352 तक आठ करोड़ 89 लाख 80 हजार रुपये से रोड के अपग्रेडेशन के काम का शिलान्यास।

6. पेगां से पोपड़ा रोड का सात करोड़ 89 लाख 18 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

7. अलेवा से राजौंद रोड की सात करोड़ 84 लाख 22 हजार रुपये से स्पेशल रिपेयरिंग के काम का शिलान्यास।

8. कुचराना कलां से कालता तक चार करोड़ 48 लाख 84 हजार रुपये से बनने वाले रोड का शिलान्यास।

9. अलेवा से चांदपुर तक तीन करोड़ 38 लाख 75 हजार रुपये से बनने वाली सड़क का शिलान्यास।

10. अलेवा से हसनपुर रोड का तीन करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपये से होने वाले निर्माण का शिलान्यास।

11. अलीपुरा से तारखा तक तीन करोड़ सात लाख 73 हजार रुपये होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

12. अलेवा से गोहियां तक रोड का दो करोड़ 91 लाख 84 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

13. काब्रच्छा से सुदकैन खुर्द तक रोड का दो करोड़ 52 लाख 86 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

14. खांडा से मोहमद खेड़ा-पोपड़ां रोड दो करोड़ आठ लाख 53 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

15. झील से डोहाना खेड़ा तक एक करोड़ 99 लाख 19 हजार रुपसे से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

16. घोघड़ियां गांव में घोघड़ियां-छातर रोड से घोघड़ियां करसिंधू रोड का एक करोड़ 77 लाख 54 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

17. दिल्लूवाला-हसनपुर रोड से मांडी खुर्द गांव तक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार रुपये से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

18. गांव पेगां से कैनाल रैस्ट हाउस पेगां तक एक करोड़ 21 लाख 97 हजार रुपये से होने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

19. गोहियां से अलेवा- ढाठरथ रोड का एक करोड़ 18 लाख 72 हजार रुपये से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास।

हलका सफीदों

1. सिवानामाल गांव में चार करोड़ तीन लाख रुपये से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा

chat bot
आपका साथी