रोजगार मेले में सीएम ने गिनवाईं उपलब्धियां, कहा- ग्रुप डी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था का नतीजा

करनाल में लगे रोजगार मेले के समापन मौके पर सीएम मनोहर लाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्रुप-डी में चयनीत ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को उच्च पद एग्जाम के लिए एनओसी की जरूरत नहीं है।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 06:57 PM (IST)
रोजगार मेले में सीएम ने गिनवाईं उपलब्धियां, कहा- ग्रुप डी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था का नतीजा
रोजगार मेले में सीएम ने गिनवाईं उपलब्धियां, कहा- ग्रुप डी सरकार की पारदर्शी व्यवस्था का नतीजा

पानीपत/करनाल, जेएनएन। सीएम मनोहर लाल पंडित चिरंजीलाल शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मेगा जॉब फेयर के समापन के मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, ग्रुप डी में चयनित ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को किसी भी उच्च पद की भर्ती परीक्षा के लिए सरकार से एनओसी लेने के जरूरत नहीं है। वे बिना किसी एनओसी के परीक्षा पास कर उच्च पद पर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने ग्रुप डी में चयनीत युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी व्यवस्था की है। कहा कि प्रदेश में ग्रुप डी के पदों पर 18218 युवाओं की भर्ती हुई है। इनमें ज्यादातर युवा बीए, एमए, बीटेक व उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत अजीब लगा कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवा चतुर्थ श्रेणी में काम करेंगे। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए ही किसी भी तरह के एग्जाम में एनओसी लेने के प्रावधान को इनके लिए खत्म किया है। इन युवाओं में से अगर कोई प्रशासनिक सेवा में भी जाना चाहता है तो उसके लिए भी अब रास्ते खुले हैं। 

12 हजार युवाओं के परिवार में पहली नौकरी 

सीएम ने कहा कि जिस परिवार में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है। उन परिवारों में भी सरकारी नौकरी देने के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार की पारदर्शी व्यवस्था से ग्रुप डी पदों पर चयनित हुए युवाओं में 12 हजार युवा ऐसे हैं जिनके परिवार में यह पहली सरकारी नौकरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी युवा नई नौकरी में आ रहे हैं। भविष्य में किसी उच्च पद के लिए परीक्षा देते हैं तो एक साल के अनुभव पर आधा व दस साल सरकारी नौकरी होने पर पांच अंक अनुभव के आधार पर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी