गीता इंजीनियरिग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस का आगाज

नौल्था गांव स्थित गीता इंजीनियरिग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस का आगाज हुआ। मुख्यातिथि दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय मुरथल के वाइस चांसलर डॉ. राजेंद्र कुमार अनायथ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:58 AM (IST)
गीता इंजीनियरिग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस का आगाज
गीता इंजीनियरिग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस का आगाज

संवाद सहयोगी, इसराना : नौल्था गांव स्थित गीता इंजीनियरिग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी कांफ्रेंस का आगाज हुआ। मुख्यातिथि दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय मुरथल के वाइस चांसलर डॉ. राजेंद्र कुमार अनायथ रहे। इनके साथ ही एनआइटी कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र छाबड़ा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के रीजनल डायरेक्टर डॉ. धर्मपाल वशिष्ठ अतिथि रहे। अध्यक्षता गीता संस्थान के चेयरमैन एसपी बंसल ने की ।

मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार अनायाथ ने कहा कि शोध से न केवल खुद का बल्कि देश का विकास होता है। यह देश की उन्नति के लिए जरूरी है। विद्यार्थियों को शोध कार्य करते रहना चाहिए। कांफ्रेंस के पहले सत्र में 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ. जितेंद्र छाबड़ा ने सेशन चेयर व कीनोट स्पीकर की भूमिका निभाई।

--दूसरे चरण में 20 शोध पात्र प्रस्तुत किए गए। कमांड एरिया डेवलपमेंट, कुरुक्षेत्र के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर नीरज शर्मा ने सेशन चेयर की भूमिका निभाई।

--तीसरे चरण में 20 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जार्ज क्रुक, ऑस्ट्रेलिया केमैनेजिग डायरेक्टर जार्ज आर क्रुक ने सेशन चेयर की भूमिका निभाई।

--चौथे चरण में 25 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। आइआइएम रोहतक के प्रोफेसर डॉ. आर्गा चटर्जी ने सेशन चेयर की भूमिका निभाई।

--पांचवें चरण में 20 और छठे चरण में 26 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कांफ्रेंस में आइआइटी दिल्ली , एनआइटी कुरुक्षेत्र, एमडीयू रोहतक और ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश व अन्य सार्क देशो के प्रतिनिधियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

बढ़ाएंगे शोध कार्य

कॉलेज के वाइस चेयरमैन निशांत बंसल व अंकुश बंसल ने शोध कार्य को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए वादा किया। संस्थान के निदेशक डॉ. सौरभ गुप्ता व रजिस्ट्रार दीपक डुडेजा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ. प्रेरणा डावर, सह-संयोजक अमित गुप्ता, पंकज बजाज, नवनीत वर्मा, दीपक जुनेजा व मंजीत घनघस मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी