17 से एक सप्ताह रूकेगी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस

संवाद सूत्र, उचाना : 17 नवंबर से 23 नवंबर तक उचाना के रेलवे स्टेशन पर ¨छदवाडा एक्सप्रेस का

By Edited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:33 AM (IST)
17 से एक सप्ताह रूकेगी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस
17 से एक सप्ताह रूकेगी छिंदवाड़ा एक्सप्रेस
संवाद सूत्र, उचाना : 17 नवंबर से 23 नवंबर तक उचाना के रेलवे स्टेशन पर ¨छदवाडा एक्सप्रेस का अप, डाउन का ठहराव होगा। एसएस जैन सभा के महामंत्री दयानंद जैन ने बताया कि जैन समाज द्वारा सुदर्शन संघ के पहली बार आयोजित अचल मुनि ठाणे-5 के चातुर्मास के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिले थे। बीते कुछ महीनों से शनिवार, रविवार को ठहराव हुआ है। अब 22 नवंबर तक चातुर्मास तक कई ट्रेनों का ठहराव होगा। जैन ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आने वाली ¨छदवाडा एक्सप्रेस नंबर 14626 का सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर, पंजाब की तरफ से आते समय दिल्ली की तरफ जाने वाली 14625 का 9 बजकर 35 पर 17 नवंबर से 23 नवंबर तक ठहराव होगा। अवध आसामा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15909 का 17 नवंबर से 23 नवंबर तक शाम को 7 बजकर 30 बजे ठहराव होगा। ये एक्सप्रेस दिल्ली से होते हुए पंजाब की तरफ बुढलाडा, भ¨ठडा होते हुए लालगढ़ तक जाएगी। पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस का 18 नवंबर से 23 नवंबर तक ठहराव होगा। इसका ठहराव सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर होगा। पठानकोट से चलकर लुधियाना, संगरूर होते हुए दिल्ली जाएगी। इन ट्रेनों के ठहराव से चातुर्मास के अंतिम दिनों में श्रद्धालु स्थान पहुंच कर लाभ ले सकेंगे।
chat bot
आपका साथी