अहर गांव में केमिकल युक्त गंदे पानी से परेशान ग्रामीण, उठाई फाइव पौंड बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, पानीपत : अहर गांव की गंदे पानी की निकासी व्यवस्था ठीक नहीं है। गांव में प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 02:20 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 02:20 AM (IST)
अहर गांव में केमिकल युक्त गंदे पानी से परेशान ग्रामीण, उठाई फाइव पौंड बनाने की मांग
अहर गांव में केमिकल युक्त गंदे पानी से परेशान ग्रामीण, उठाई फाइव पौंड बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, पानीपत : अहर गांव की गंदे पानी की निकासी व्यवस्था ठीक नहीं है। गांव में पानी निकासी के उचित प्रबंध न होने के कारण ग्रामीणों ने गांव के गंदे पानी को बड़े जोहड़ में डालना शुरू कर दिया। अब गांव में डेंगू जैसी घातक बीमारी फैलने के हालात बन चुके है। ग्रामीणों ने सीएम ¨वडो पर शिकायत देकर फाइव पौंड तालाब योजना के तहत तालाब का निर्माण पूरा कराने की मांग की है।

द राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर संस्थान के जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण गंदे पानी से भरे तालाब में ही अपने पशुओं को नहलाते है। रासायनिक कचरे के मिश्रण के कारण तालाब का पानी केमिकल युक्त हो चुका है। खुजली की बीमारी फैलने लगी है। वहीं पशु भी तालाब के गंदे पानी को नहीं पीते। मच्छरों का लार्वा पनपने के कारण गांव में डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। तालाब के गंदे पानी की दुर्गंध से भी ग्रामीणों की परेशानियां काफी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी