निमोनिया से पीड़ित पांच माह से बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता, पानीपत देशराज कॉलोनी निवासी दीपक का पुत्र हनी (लगभग 5 माह) निमोनिया से पीडि़त हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 02:05 AM (IST)
निमोनिया से पीड़ित पांच माह से बच्चे की मौत
निमोनिया से पीड़ित पांच माह से बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता, पानीपत

देशराज कॉलोनी निवासी दीपक का पुत्र हनी (लगभग 5 माह) निमोनिया से पीडि़त होकर पीजीआई रोहतक में एडमिट रहा । घर लाने पर शनिवार को उसकी तबियत खराब हो गई। सिविल अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो एडमिट करने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी।

दीपक ने बताया कि वह हैंडलूम फैक्ट्री में काम करता है। उसके पुत्र हनी का अगस्त माह में जन्म हुआ था। जन्म के बाद वह निमोनिया से पीड़ित हो गया। पहले उसे मॉडल टाउन स्थित एक बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज में 30-35 हजार रुपये खर्च करने के बाद भी बच्चे की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर बच्चे को चार दिन पहले घर ले आए। शनिवार को अचानक बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई। आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में देरी से इलाज मिलने का आरोप लगाया।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश दहिया ने बताया कि इमरजेंसी में बच्चा कब पहुंचा मुझे जानकारी नहीं है। मुझे जब दिखाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी