नंबर प्लेट पर लिखवाया डैड्स गिफ्ट और एजुकेशन इज दा टूल, पुलिस ने ली खबर

हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को नकार सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों की बृहस्पतिवार को जमकर खबर ली। दिन भर में बगैर नंबर प्लेट हेलमेट व अन्य कागजात पूरे न मिलने पर अस्सी से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए गए। कई वाहनों को इंपाउंड भी किया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और इधर उधर से निकलकर भागते दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 08:00 AM (IST)
नंबर प्लेट पर लिखवाया डैड्स गिफ्ट और एजुकेशन इज दा टूल, पुलिस ने ली खबर
नंबर प्लेट पर लिखवाया डैड्स गिफ्ट और एजुकेशन इज दा टूल, पुलिस ने ली खबर

जागरण संवाददाता, समालखा : हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को नकार सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों की बृहस्पतिवार को जमकर खबर ली। दिन भर में बगैर नंबर प्लेट, हेलमेट व अन्य कागजात पूरे न मिलने पर अस्सी से ज्यादा वाहन चालकों के चालान किए गए। कई वाहनों को इंपाउंड भी किया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और इधर उधर से निकलकर भागते दिखे।

एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि दिन भर में अस्सी के करीब चालान किए गए। जिसमें दस ईको भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहन सवारों की प्लेट पर नंबर नहीं लिखे मिले और किसी के पास लाइसेंस व आरसी नहीं तो किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। जाम और हादसों का खतरा

गौरतलब है कि कस्बे में यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों की वजह से न केवल हादसे होते है, बल्कि जाम की स्थिति भी पैदा होती है। खासकर, पानीपत व दिल्ली की तरफ चलने वाली सवारी गाड़ियां ज्यादा समस्या पैदा करती हैं। वाहन सड़क पर लगा सवारियां बैठाने की होड़ लगी रहती है, इससे पीछे वाहनों की कतार लगने से जाम लगता है। वहीं दोपहिया वाहन चालक भी बिना नियमों की परवाह किए इधर-उधर मंडराते नजर आते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ हाईवे ट्रैफिक पुलिस की कलम जमकर चली। एसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सुबह के समय जहां पुराना बस अड्डा व कटों के नीचे चालान किए, वहीं शाम को जौरासी रोड व सर्विस लेन पर भी कार्रवाई की। ्र युवाओं में नंबर की जगह स्लोगन का क्रेज

फ्लाईओवर के नीचे कट पर पुलिस ने अनेक दोपहिया वाहन सवारों के प्लेट पर नंबर की जगह डैड्स गिफ्ट, एजुकेशन इज दा टूल व अन्य शब्द लिखे मिलने पर चालान किए। खासकर युवाओं में नंबर प्लेट पर ऐसे शब्द लिखवाने का चलन देखने को मिल रहा है। जबकि नियम ऐसी कोई मंजूरी नहीं देते है। लेकिन युवा बाज नहीं आ रहे है। पहले दिखाई अकड़, चौकी ले गई पुलिस तो आई अकल

पुराना बस अड्डा पर सड़क पर लगा सवारी बैठाने वाली एक ईको का ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान करने लगे। चालक गाड़ी भगा न ले जाए इसलिए एक पुलिसकर्मी ने चाबी निकाल ली। इस पर गाड़ी में बैठा एक युवक भड़क गया और पुलिसकर्मियों को चाबी न निकालने की नसीहत दे खुद के पिता के भी पुलिस में होने की बात कह दु‌र्व्यवहार करने लगा। इस पर पुलिसकर्मी उसे लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी पहुंचे। अकड़ दिखाने वाले युवक की चौकी पहुंचते ही अकल ठिकाने आ गई और माफी मांग पीछा छुड़वाया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी