'कार्ड क्लोनिंग' से हैक हो रहा आपका डेबिट कार्ड, पांच दिन में तीन शिकार Panipat News

साइबर ठगों के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं। इस बार डेबिट कार्ड का क्‍लोन तैयार करके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 05:00 PM (IST)
'कार्ड क्लोनिंग' से हैक हो रहा आपका डेबिट कार्ड, पांच दिन में तीन शिकार Panipat News
'कार्ड क्लोनिंग' से हैक हो रहा आपका डेबिट कार्ड, पांच दिन में तीन शिकार Panipat News

पानीपत, जेएनएन। शहर में ठगों ने पांच दिन में तीन लोगों के खातों से 2.78 लाख रुपये निकाल लिये। ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर, कार्ड का क्लोन बना और अकाउंट हैक करके वारदात को अंजाम दिया है।

 केस-एक: 

ओटीपी नंबर पूछकर ड्राइवर के खाते से निकाले 2.09 लाख रुपये

डाडोला गांव के 42 वर्षीय सुंदर ने बताया कि वह सिवाह के पास स्थित वर्धमान फैक्ट्री में काम गाड़ी चलाता है। उसका पीएनबी में खाता है। 20 सितंबर को दोपहर 12:25 बजे वह उसने लालबत्ती चौक स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकलवाने गया था। एटीएम से रुपये निकले नहीं, लेकिन खाते से 10 हजार रुपये निकाले जाने का मोबाइल फोन पर मैसेज आ गया। इसके बाद उसने आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल लिए गये। उसने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दी। उसे आश्वासन दिया गया कि 72 घंटे में 10 हजार रुपये वापस खाते में आ जाएंगे। 23 सितंबर को 9:57 बजे एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि वह पीएनबी से अधिकारी बोल रहा है। उससे ओटीपी नंबर पूछा। इसके बाद चार बजे उसके खाते से 2 लाख 8 हजार 880 रुपये निकाल दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसमें 8800 रुपये लुधियाना के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। 

केस-दो: 

डेबिट कार्ड बदलकर खाते से निकाले 42 हजार रुपये, 19 हजार का खरीदा मोबाइल फो

तहसील कैंप के कृष्णा नगर के रणजीत ङ्क्षसह ने बताया कि वह सुविधा शोरूम में कैश काउंटर पर हेल्पर है। उसका एसबीआइ में खाता है। 21 सितंबर को रात नौ बजे वह तहसील कैंप स्थित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकलवाने गया था। उसने मशीन में कार्ड स्वैप किया तो कार्ड फंस गया। उसने केबिन में खड़े दो युवकों से मदद मांगी। युवकों ने उसे कार्ड बदल कर दे दिया। वह घर लौटा तो भाई ने बताया कि उसके खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिये गए हैं। उसने छानबीन की तो पता पता चला कि ठगों ने संजय चौक के पास से एक मोबाइल की दुकान से उसका डेबिड कार्ड स्वैप करके 17990 और 1000 रुपये अलग से देकर मोबाइल फोन खरीदा है। गुरुद्वारा पहली पातशाही के पास स्थित एटीएम से उसके खाते से 20 हजार रुपये निकलवाए गए। तीन हजार रुपये अलग से निकलवाए गए हैं।  

केस तीन:

ओटीपी नंबर पूछकर खाते से निकाले 27 हजार

सेक्टर-6 निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि एक्सिस बैंक में खाता है। बुधवार दोपहर 12:46 बजे महिला ने कॉल कर बताया कि वह एक्सिस बैंक से बोल रही है। आपके डेबिट कार्ड के री-वॉर्ड प्वाइंट काफी हो गए हैं। इसे कनेक्ट करा लें। महिला ने अधिकारी से बात करने को कहा। कथित अधिकारी ने नाम, कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर पूछा। इसके बाद उसके खाते से 27 हजार रुपये निकाल लिए गए। रुपयों की निकासी तीन बार में की गई। इसकी शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दे दी है।

chat bot
आपका साथी