करनाल में कोरोना का कहर, दो मरीजों की मौत, 437 नए केस मिले

करनाल में कोरोना संक्रमण के 437 मामले मिले हैं। दो संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुतबिक जनवरी में जिले में अब तक 13 लोगों की हो चुकी मौत अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 567 तक पहुंचा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:57 AM (IST)
करनाल में कोरोना का कहर, दो मरीजों की मौत, 437 नए केस मिले
करनाल में 437 नए मामले मिले हैं।

करनाल, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले न केवल बढ़ते जा रहे हैं बल्कि मौत भी हो रही हैं। बुधवार को दो मौत हुई और 437 नए केस मिले। जनवरी माह में यानि तीसरी लहर में अब तक जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 13 मरीज आइसीयू में दाखिल हैं। बुधवार को 359 व्यक्ति ठीक हुए हैं। जिले में अब तक 673820 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2220 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 44631 पाजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें 41289 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले में अब तक 567 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस के 2775 पाजिटिव केस एक्टिव हैं। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लाकडाउन के नियमों का पालन करें। घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।

समालखा व आजाद नगर के व्यक्तियों की मौत

कोरोना संक्रमण से 54 वर्षीय करनाल के समालखा गांव के व्यक्ति की मौत हुई है। चार-पांच दिन से उसे सामान्य कमजोरी, भूख न लगना, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। 17 जनवरी को उसका सिग्नस अस्पताल में टेस्ट कराया गया तो वह पाजिटिव पाया गया। यहां से केसीजीएमसी में भर्ती कराया गया था। उसने कुछ दिन पहले ही कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी। वह टाइप II डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से ग्रस्त था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

दूसरी मौत 50 वर्षीय आजाद नगर निवासी व्यक्ति की हुई। 19 जनवरी को सिग्नस अस्पताल में सुबह हांफने की स्थिति और बेहोशी की हालत में मुंह व नाक से अत्यधिक रक्तस्राव के साथ भर्ती कराया गया था। रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह पाजिटिव पाया गया। उसे कोविड आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और इसी बीच कार्डियक अरेस्ट हुआ। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

कोरोना से जनवरी में कब कितनी मौत

तारीख मौतों की संख्या

05 जनवरी 01

08 जनवरी 01

14 जनवरी 02

15 जनवरी 02

17 जनवरी 01

18 जनवरी 04

19 जनवरी 02

नोट : ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि बुधवार को दो मौत हुई हैं। मौत का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लोगों से अपील है कि वे निरंतर सावधानी बरतें ओर कोविड-19 के नियमों का पालन करते रहें। इसी सावधानी से कोरोना को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी