नकली शराब बनाने का सरगना पुलिस पकड़ से बाहर

जागरण संवाददाता समालखा डिकाडला से पट्टीकल्याणा रोड स्थित खेत में नकली शराब बनाने का का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:44 AM (IST)
नकली शराब बनाने का सरगना पुलिस पकड़ से बाहर
नकली शराब बनाने का सरगना पुलिस पकड़ से बाहर

जागरण संवाददाता, समालखा

डिकाडला से पट्टीकल्याणा रोड स्थित खेत में नकली शराब बनाने का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना दो सप्ताह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

गौरतलब है कि हथवाला चौकी प्रभारी सब निरीक्षक रणबीर सिंह ने 23 जुलाई को डिकाडला से पट्टीकल्याणा रोड स्थित एक खेत में बने मकान पर दबिश देकर वहां से चार लोगों को नकली शराब बना एक ब्रांडेड कंपनी का नाम दे पेटियों में पेकिग करते पकड़ा था। जबकि दो फरार हो गए थे। पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील निवासी बिलासपुर, संदीप, रोहित व सचिन निवासी पावटी के तौर पर हुई थी। पूछताछ में उन्होंने संदीप व राकेश निवासी बिलासपुर द्वारा उनसे से कारोबार कराने की बात कबूल की थी। नकली शराब बनाने का कारोबार कब से चल रहा था और उक्त शराब को कहां और कितने रुपये में बेचते थे। इसका पुलिस के पास अभी कोई जवाब नहीं है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में फरार लोगों की तलाश जारी है। अभी कामयाबी नहीं मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी