घट सकता है आपके चालान का जुर्माना, बस अपनाना होगा ये तरीका Panipat News

यातायात नियमों का पालन करने से हादसों में कमी लाई जा सकती है। सड़क पर सुरक्षा के मूलमंत्र पर ध्यान देते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 02:15 PM (IST)
घट सकता है आपके चालान का जुर्माना, बस अपनाना होगा ये तरीका Panipat News
घट सकता है आपके चालान का जुर्माना, बस अपनाना होगा ये तरीका Panipat News

पानीपत, जेएनएन। नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान के जुर्माने की रकम 10 से 20 गुना तक बढ़ा दी गई है। लेकिन एक तरीका है, जिससे इस जुर्माने को चालक कम कर सकते हैं। वहीं, यातायात नियम का पालन करके न सिर्फ हम अपनी बल्कि दूसरों की भी जिंदगी बचा सकते हैं। 

डीएसपी मुख्यालय एवं ट्रैफिक इंचार्ज सतीश वत्स दैनिक जागरण कार्यालय में 'यातायात के नए नियम कितने उपयोगी' विषय पर जागरण विमर्श कार्यक्रम में पहुंचे। डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि नए नियम के तहत ट्रैफिक नियम तोडऩे पर 10 से 20 गुना तक का जुर्माना होगा। सरकार के आदेश के बाद 15 दिनों तक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। 

 

डीएसपी सतीश कुमार वत्स।

दी जा रही सीख
वाहन चालकों को पुलिस की ओर से नियमों के पालन की सीख दी जा रही है। साथ ही नए नियमों से अवगत भी कराया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के पालन संबंधी होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि जिंदगी अनमोल है।

इस तरह घट सकता है चालान का जुर्माना
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी नाजायज तंग करता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने में खानापूर्ति मामले की जांच कराई जाएगी। अगर चालान होने पर 15 दिन तक चालक आरसी दिखाए तो जुर्माना घटा दिया जाएगा।

घर पहुंचेगा चालान, इंटरसेप्टर तेज स्पीड से वाहन चालकों पर लगेगी लगाम
डीएसपी ने बताया कि शहर तीन स्थानों पर ई-चालान सिस्टम शुरू किया जाएगा। सिवाह के पास से गोहाना रोड की तरफ जाने वाले हाईवे, एल्डिको के पास हाईवे सहित तीन स्थानों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर में भी विभिन्न जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले चालकों के घर चालान भेजे जाएंगे। जिले में डेढ़ साल से इंटरसेप्टर खराब है। इसी वजह से तेज स्पीड से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। प्रदेश सरकार को इंटसेप्टर के लिए आवेदन भेजा गया है। जल्द ही इंटरसेप्टर मिलने की उम्मीद है। इससे तेज स्पीड से वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। 

शहर में जाम से निपटेंगे
डीएसपी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है। चालक वाहनों को फ्लाईओवर के बजाय जीटी रोड, असंध रोड, सनौली रोड, गोहाना रोड व बाजारों में वाहन खड़े कर देते हैं। यहां पर दुकानदारों ने अतिक्रमण भी कर रखा है। नगर निगम के साथ पुलिस मिलकर वाहनों को कब्जे में लेगी और अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा। सर्विस लेन को दुरुस्त कराकर वहीं से ऑटो को चलवाया जाएगा। गलत दिशा से चलने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। हाईवे पर 12 ऐसे प्वाइंट हैं जहां पर हादसे ज्यादा होते हैं। इन पर चेतावनी होर्डिंग लगाए जाएंगे। नए एक्ट के तहत जुर्माने का प्रावधान बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र -10 हजार शराब पीकर गाड़ी चलाना - 10 हजार एंबूलेंस को रास्ता नहीं देना -10 हजार बुलेट पटाखे बजाना -10 हजार प्रेशर होर्न - 10 हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली का कॉमर्शियल प्रयोग - 10 हजार काले शीशे होना  - 10 हजार रुपये खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना - 05 हजार गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग - 05 हजार बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना - 05 हजार थर्ड पार्टी बीमा नहीं - 02 हजार सिग्नल क्रास करना - 1500 सीट बेल्ट नहीं लगाना - 01 हजार  बिना हेलमेट - 01 हजार दुपहिया पर तीन सवारी - 01 हजार गलत दिशा में गाड़ी चलाना - 500 रुपये बिना नंबर प्लेट - 500 रुपये गलत पार्किंग - 500 रुपये 

chat bot
आपका साथी