बिजनेस स्टडी का पेपर देख खिले चेहरे

सीबीएसई 12वीं में बिजनेस स्टडी का पेपर सामान्य रहा। परीक्षार्थियों के आसान प्रश्न पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। विशेषज्ञों ने अच्छी तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को सौ के सौ नंबर ला सकते हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 09:37 AM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 09:37 AM (IST)
बिजनेस स्टडी का पेपर देख खिले चेहरे
बिजनेस स्टडी का पेपर देख खिले चेहरे
जागरण संवाददाता, पानीपत : सीबीएसई 12वीं में बिजनेस स्टडी का पेपर सामान्य रहा। परीक्षार्थियों के आसान प्रश्न पत्र पाकर चेहरे खिल उठे। विशेषज्ञों ने अच्छी तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को सौ के सौ नंबर ला सकते हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा बृहस्पतिवार को 11 केंद्रों पर हुई। परीक्षार्थी 10 बजे तक केंद्र में पहुंच गए और 10:30 बजे परीक्षा शुरू हो गई। 1:30 बजे परीक्षा शुरू होने पर परीक्षार्थी खिले चेहरों के साथ बाहर आए। स्कूल टीचरों ने केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों से परीक्षा के बारे में पूछा। एसडी विद्या मंदिर सेक्टर-11-12 की अध्यापिका मीतू मेहंदीरता ने बताया कि एक तिहाई पेपर पूरी तरह से आसान रहा। सामान्य बच्चे भी आसानी के साथ पेपर में अच्छे अंक ले सकते हैं। होशियार बच्चे पेपर में 100 अंक ला सकते हैं। परीक्षार्थी आरती और नैना ने बताया कि उसको बिजनेस स्टडी के पेपर की काफी ¨चता थी। वह इसकी लगातार तैयारी कर रही थी। प्रश्न पत्र देखने के बाद उसकी ¨चता कुछ कम हुई। हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की बृहस्पतिवार को 12वीं इतिहास और बायो टेक्नोलॉजी का पेपर रहा। दोपहर बाद 12:30 बजे पेपर शुरू हुआ और 3:30 बजे खत्म हुआ। बोर्ड के अधीक्षक प्रेम ¨सह मान ने बताया कि जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते ने इतिहास के पेपर में तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े। तीनों के केस बनाकर बोर्ड में सूचित कर दिया है। वर्जन : सीबीएसई 12वीं में करीब एक हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सभी 11 केंद्रों पर परीक्षा सामान्य रही। पेपर आसान रहा है। सबिता चौधरी, जिला को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई।
chat bot
आपका साथी