करीब एक माह बाद करनाल में कोरोना से हो रही मौत पर लगा ब्रेक, 58 नए मामले आए

करनाल जिले में धीरे-धीरे कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में आनी शुरू हो गई है। करीब एक माह के बाद कोरोना से हो रही मौत के सिलसिले पर ब्रेक लगा है। यह बहुत अच्छी सूचना है। यही नहीं वीरवार को 268 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:21 PM (IST)
करीब एक माह बाद करनाल में कोरोना से हो रही मौत पर लगा ब्रेक, 58 नए मामले आए
करनाल में कोरोना से हो रही मौतों पर ब्रेक लगा है।

करनाल, जेएनएन। करनाल जिले में धीरे-धीरे कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में आनी शुरू हो गई है। करीब एक माह के बाद कोरोना से हो रही मौत के सिलसिले पर ब्रेक लगा है। यह बहुत अच्छी सूचना है। यही नहीं वीरवार को 268 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। महज 58 केस कोरोना के नए आए हैं। 15 सितंबर के बाद से स्थिति नियंत्रण में आनी शुरू हुई थी, अब धीरे-धीरे एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1252 तक आ गई है। 15 सितंबर से पहले यह आंकड़ा 2000 के पार हो गया था।

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 69547 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 61513 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अब तक तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6895 पहुंचा है। जिनमें से 97 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। अच्छी बात यह भी है कि कोरोना को मात देकर 5546 मरीज घर जा चुके हैं। वीरवार को मिले 58 केसों में से 22 केस एंटीजेन टैस्ट से तथा 36 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं।

जिले में यूं घटती चली गई एक्टिव केसों की संख्या

तारीख                       एक्टिव केसों की संख्या

17 सितंबर                   1930

18 सितंबर                   1850

19 सितंबर                   1889

20 सितंबर                   1867

21 सितंबर                   1537

22 सितंबर                   1479

23 सितंबर                  1462

24 सितंबर                  1252

नोट : यह आंकड़े मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

-----

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि लोग जरूरी कार्य से ही घरों से बाहर निकलें। जिले में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण मे है। लोग जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी