छात्रों के काम की खबर, महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगा आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स

छात्रों के लिए खुशखबरी है। कैथल स्थित महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में आयुर्वेद में डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। इसके लिए दस सीटें मिली हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 03:03 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 03:03 PM (IST)
छात्रों के काम की खबर, महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगा आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स
छात्रों के काम की खबर, महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगा आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स

पानीपत/कैथल, जेएनएन। महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में इस बार नए सत्र से आयुर्वेद में डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से शुरुआती चरण में 10 सीटें देने की घोषणा की गई है। बता दें कि विवि में दाखिले को लेकर आवेदन की तिथि का समय भी 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है। डिप्लोमा और डिग्री की 200 सीटों के लिए 888 आवेदन आ चुके हैं।

बता दें कि सरकार की ओर से संस्कृत भाषा के प्रचार के लिए इस विवि की घोषणा की थी। गांव मूंदड़ी में इसके लिए विवि के लिए 20 एकड़ जमीन पर भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है।    

डिप्लोमा के यह हैं कोर्स

विवि की ओर से नए शिक्षा सत्र से आयुर्वेद के अलावा संस्कृत में वेब डिजाइनिंग, जीवन प्रबंधनम, संगणक, पर्यावरण, वैदिक गणित, लिपि प्रबंधनम् भी नए डिप्लोमा कोर्स भी शुरू कराए गए हैं। इससे पहले यहां पर संस्कृत पत्रकारिता, योग, कर्मकांड (पौरोहित्य), वेद, भाषा शिक्षणम के डिप्लोमा कोर्स शुरू कराए गए हैं।

2019 में हुई थी पहले सत्र की शुरूआत

संस्कृत विवि में जुलाई 2019 से पहले सत्र की शुरूआत की गई थी। वर्तमान में यहां नियमित पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री (बीए) वेद, धर्मशास्त्र, व्याकरणम, ज्योतिष, साहित्य, दर्शन, पुराणोतिहास, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी विषय की पढ़ाई कराई जा रही है। इसके अलावा आचार्य (एमए) वेद, धर्मशास्त्र, व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य, दर्शन विषयों की पढ़ाई शुरू कराई थी।

दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही

कुलपति डा. श्रेयांश द्विवेदी ने बताया कि विवि में दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। संस्कृत विषयों की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों की ओर से अब तक करीब 888 आवेदन आ चुके हैं। इस बार से आयुर्वेद में डिप्लोमा कोर्स शुरू करवाया जाएगा। पहले सत्र के लिए 10 सीटें की अलॉट की गई हैं। 

chat bot
आपका साथी