तानों से तंग आकर बिजली निगम के सहायक लाइनमैन ने दे दी जान, गोली मारकर की आत्‍महत्‍या

पड़ोसियों के तानों से आहत हरियाणा बिजली निगम के सहायक लाइनमैन ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लाइनमैन ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से आत्‍महत्‍या की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 01:39 PM (IST)
तानों से तंग आकर बिजली निगम के सहायक लाइनमैन ने दे दी जान, गोली मारकर की आत्‍महत्‍या
हरियाणा बिजली निगम के सहायक लाइनमैन देवेंद्र का फाइल फोटो।

पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद में सहायक लाइनमैन ने पड़ोसियों के तानों से तंग आकर आत्‍महत्‍या कर ली। युवक ने अपने पिता की बंदूक से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मामला जींद के गांव रामकली का है। पड़ोसियों के तानों से आहत बिजली निगम के सहायक लाइनमैन ने शनिवार रात को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली उसके पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी है। जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।

पड़ोसियों से हुआ था विवाद

गांव रामकली निवासी जयप्रकाश ने जुलाना थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका 27 वर्षीय बेटा देवेंद्र बिजली निगम में अनुबंध आधार पर सहायक लाइनमैन लगा हुआ है। फिलहाल उसकी ड्यूटी पड़ोसी गांव शामलो खुर्द में थी। कुछ दिन पहले देवेंद्र का पड़ोसी कुलदीप के परिवार से झगड़ा हो गया था। उस समय तो पंचायती तौर पर मामला निपटा लिया था।

ड्यूटी से लौटकर दे दी जान

शनिवार रात को देवेंद्र ड्यूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान कुलदीप का बेटा सुरेंद्र, नरेंद्र व उनकी मां सावित्री ने रास्ता रोक लिया और झगड़े को लेकर ताने मारने लगे और उससे परेशान हो गया। घर आते ही उसने तानों के बारे में बताया और उसने समझाया, लेकिन वह शांत नहीं हुआ। थोड़ी ही देर के बाद देवेंद्र उसके पिता के कमरे में चला गया और वहां पर रखा उसके पिता का रिवाल्वर निकालकर छत पर बने कमरे में चला गया। इस दौरान उसके पिता ने पीछा किया, लेकिन उसको भी धक्का देकर अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसी दौरान अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो दरवाजा खोला तो देवेंद्र ने खुद को कनपटी पर गोली मारी हुई थी। तुरंत ही नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गतौली चौकी प्रभारी कुलबीर ने बताया कि रामकली निवासी नरेंद्र, सुरेंद्र व उनकी मां सावित्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी