सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन की बैठक, सेवा करने वालों की सूची मांगी

डीसी धर्मेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिले की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पहली पातशाही गुरुद्वारा मॉडल टाउन गुरुद्वारा जागृति फांउडेशन राधा स्वामी सत्संग ब्यास आरके पुरम सेक्टर-24 सहित कई संस्थाओं के सदस्य पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:40 AM (IST)
सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन की बैठक, सेवा करने वालों की सूची मांगी
सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन की बैठक, सेवा करने वालों की सूची मांगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : डीसी धर्मेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिले की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पहली पातशाही गुरुद्वारा, मॉडल टाउन गुरुद्वारा, जागृति फांउडेशन, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, आरके पुरम सेक्टर-24 सहित कई संस्थाओं के सदस्य पहुंचे। कोरोना काल में सेवा कर रहीं संस्थाओं को डीसी ने सराहा। साथ ही आगे प्रशासन के साथ मिलकर सेवा करने वालों की सूची मांगी।

डीसी ने कहा कि सभी संस्थाएं मानवता की भलाई के कार्यों में हमेशा अग्रणी रही हैं। पिछले वर्ष के लॉकडाउन में भी सब संस्थाओं ने मिल जुलकर सेवा की। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक रूप में उभरकर सामने आई है। पॉजिटिव केस भी ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकराल रूप में भी आप सब संस्थाएं मिल जुलकर मानवीय सेवा में लगी हुई हैं। ऑक्सीजन सप्लाई में भी आप सबके वॉलंटियर का अच्छा सहयोग रहा है। ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी

आइसोलेशन में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने न्यू पोर्टल बनाया है। उन्होंने सभी संस्थाओं ने आग्रह किया कि आप सब अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर जल्द से जल्द करवा लें। इसके सेंटर जिले में दो जगह रेडक्रास कार्यालय पानीपत व राधा स्वामी सत्संग भवन सिवाह में बनाए गए हैं। आप सबको अपनी संस्था व वॉलंटियर की पूरी सूची दर्ज करवानी होगी। कालाबाजारी की सूचना दें

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अगर आपको इस आपदा के दौरान मेडिकल से संबंधित किसी भी प्रकार की कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। बैठक में एसडीएम पानीपत स्वप्निल पाटिल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, कोविड स्पेशल डयूटी एचसीएस सुशील कुमार व एमडी शुगर मिल प्रदीप अहलावत उपस्थित रहे। सांसद ने की बैठक

लघु सचिवालय में सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर बैठक की गई। रेमडेसिविर इंजेक्शन व दवाइयों की कालाबाजारी पर रोकथाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक महिपाल ढांडा ने जिला प्रशासन को निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायतों पर भी शिकंजा कसने को कहा। बैठक में पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी