पिस्तौल के बल पर कचरौली में 80 हजार रुपये लूटे

जागरण संवाददाता पानीपत बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े कचरौली गांव स्थित सी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 06:29 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 06:29 AM (IST)
पिस्तौल के बल पर कचरौली में 80 हजार रुपये लूटे
पिस्तौल के बल पर कचरौली में 80 हजार रुपये लूटे

जागरण संवाददाता, पानीपत : बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े कचरौली गांव स्थित सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में घुसकर पिस्तौल के बल पर 80 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया। एक बदमाश ने मास्क लगाकर हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था। बदमाशों ने बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक से रेकी कर वारदात को दो मिनट में अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। घटना दोपहर 1:30 बजे की है। कचरौली गांव के सतीश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि गांव में उसने यूसीओ बैंक का सीएससी बना रखा है। इस सेंटर पर भांजा सुनील बैठा था। इस दौरान बाइक से दो युवक अंदर घुसे। इनमें से एक ने पिस्तौल तानकर कहा कि जितान कैश है दे दीजिए नहीं तो गोली मार दूंगा। साथ में खड़े दूसरे युवक ने गाली दी और गोली मारने को बोला। इससे भांजा डर गया और विरोध नहीं कर सका। युवक 80 हजार रुपये, मोबाइल फोन और तीन बैग लूटकर जीटी रोड की तरफ भाग गए। बैग में उसके जरूरी कागजात थे। वारदात के बाद उसने थाना सदर के हवलदार और सरपंच ने थाना प्रभारी को काल कर सूचित किया। मौके पर थाना सदर पुलिस और सीआइए-थ्री की टीम ने पहुंचकर छानबीन की। इस बारे में थाना सदर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया। थाना पुलिस व सीआइए-थ्री की टीम लुटेरों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी