अंसल सुशांत सिटी में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

शहर के अंसल सुशांत सिटी के लिए राहत की खबर है। अंसल परिसर में 33 केवी सब स्टेशन लगने का रास्ता साफ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:00 AM (IST)
अंसल सुशांत सिटी में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अंसल सुशांत सिटी में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के अंसल सुशांत सिटी के लिए राहत की खबर है। अंसल परिसर में 33 केवी सब स्टेशन लगने का रास्ता साफ हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिजली निगम के अधिकारी करनाल एक्सईएन कशिक मान, पानीपत सब अर्बन डिविजन के एक्सईएन नरेंद्र देशवाल, एसडीओ सब अर्बन सब डिविजन रमेश खटकड़, एचएसवीपी एसडीओ अनिल मोर व अंसल अधिकारी अरविद कुमार ने जगह का मौका निरीक्षण किया। भवन की रिवाइज ड्राइंग मंजूरी के लिए भेजी--

अंसल में साइट निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक सब स्टेशन निर्माण को लेकर जो साइट निधार्रित की गई है, उसकी रिवाइज ड्राइंग मंजूरी को लेकर भेजी गई। यहां से मंजूरी के बाद ही उसे उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। उम्मीद है कि जल्दी ही उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से सब स्टेशन निर्माण को लेकर जमीन की ड्राइंग की अप्रूवल मिल जाएगी। इस मौके पर अंसल सुशांत सिटी शिवम रेजिडेंट सोसाइटी प्रधान रमेश मलिक, राज शर्मा, एसके बसंल, लाल सिंह, प्रताप दहिया, जयपाल सरोहा, विक्रम सहरावत मौजूद रहे। मिलेगी अघोषित कटों से राहत --

शिवम वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान रमेश मालिक के मुताबिक उन्होंने अंसल मैनेजमेंट दिल्ली के लोगों से बात कर एक साइड के प्लाट को हटा जमीन की नई ड्राइंग भेजने पर जोर दिया। इस पर अंसल मैनेजमेंट की ओर से एक साइड के प्लाट को हटा नई ड्राइंग एक्सईएन सब अर्बन पानीपत को भेजी। वहीं अधिकारियों ने भी लैंड फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंजूर होने पर यूएचबीवीएन द्वारा वर्क आर्डर जारी कर जल्द सब स्टेशन निर्माण का काम शुरू करा 31 मार्च 2022 तक पूरा कराने का भरोसा दिलाया है। मलिक ने कहा कि सब स्टेशन बनने से अंसल वासियों को अघोषित बिजली कटों से राहत मिलेगी। हाल में बिजली आपूर्ति 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 13-17 से हो रही है। उक्त सब स्टेशन के ओवर लोड होने पर कटों की मार झेलनी पड़ती हैं।

chat bot
आपका साथी