मॉडल टाउन कैंप में 16 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स जमा, आज लगे सेक्टर 25 में

जागरण संवाददाता पानीपत माडल टाउन स्थित ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के कार्यालय में नग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 07:22 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 07:22 AM (IST)
मॉडल टाउन कैंप में 16 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स जमा, आज लगे सेक्टर 25 में
मॉडल टाउन कैंप में 16 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स जमा, आज लगे सेक्टर 25 में

जागरण संवाददाता, पानीपत : माडल टाउन स्थित ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के कार्यालय में नगर निगम ने चौथा कैंप लगाया। इस कैंप में 16 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी हुई है। 70 प्रतिशत लोगों को बिल गलत होने के बावजूद भी बकाया जमा करवाया। प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों के खिलाफ सीलिग की कार्रवाई साथ -साथ चल रही है। इसे देखते हुए हर कोई अपना टैक्स जमा करवाना चाह रहा। नगर निगम कार्यालय में रोजाना टैक्स जमा करवाने वालों की लाइनें लग रही हैं। समस्या बिल गलत होने की आ रही है। निगम अधिकारी अपनी पुरानी रसीद लाने के लिए कहते हैं। जिनके पास रसीद नहीं उनको सबसे अधिक समस्या आ रही है। बहुतों की प्रापर्टी आइडी भी नहीं बनी है। जिन लोगों ने पहले आरटीजीएस के माध्यम से टैक्स भरा था, उनका रिकार्ड भी निगम में मिल नहीं पा रहा है।

आज लगेगा चैंबर आफ कामर्स के कार्यालय में कैंप

शनिवार को हरियाणा चैंबर आफ कामर्स के सेक्टर 25 पार्ट दो स्थित कार्यालय प्लाट नंबर 87 में पांचवां कैंप लगाया जाएगा। मौके पर ही निगम के अधिकारी बिल ठीक भी करेंगे। बिल भरवाए जाएंगे। अब तक चार कैंपों एक करोड़ 30 लाख रुपये की निगम रिकवरी कर चुका है।

भविष्य में परेशानी नहीं आएगी।

निगम के कार्यकारी अधिकारी बलबीर ने बताया कि पहले किसी एजेंसी सर्वे किया था। अब यूएलबी के कंप्यूटर पर रिकार्ड तैयार हो रहा है। भविष्य में लोगों का प्रापर्टी टैक्स के बिलों में परेशानी नहीं आएगी। बकायादारों को अबकी बार ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। 30 दिसंबर तक बिल भरकर बकायादारों को 25 प्रतिशत छूट का लाभ उठा लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी