सेक्टर-19 फाटक आज से आठ महीने के लिए रहेगा बंद

पिछले कई दिनों से सेक्टर-19 के फाटक को बंद करने के लिए शोर मच रहा था। दो बार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से तिथि भी जारी कर दी गई लेकिन अब फाइनल तौर पर एक अगस्त से सेक्टर-19 के फाटक को बंद करने की बात कही जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 06:38 AM (IST)
सेक्टर-19 फाटक आज से आठ महीने के लिए रहेगा बंद
सेक्टर-19 फाटक आज से आठ महीने के लिए रहेगा बंद

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पिछले कई दिनों से सेक्टर-19 के फाटक को बंद करने के लिए शोर मच रहा था। दो बार पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से तिथि भी जारी कर दी गई, लेकिन अब फाइनल तौर पर एक अगस्त से सेक्टर-19 के फाटक को बंद करने की बात कही जा रहा है। पीडब्ल्यूडी हरियाणा के टेक्नीकल एडवाइजर विशाल सेठ ने बताया कि एक अगस्त से सेक्टर-19 रेलवे फाटक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। पैदल चलने वाले लोगों के लिए अलग रास्ता बनाया गया है, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। सेक्टर-19 रेलवे फाटक के रास्ते को पीडब्ल्यूडी की ओर से एक अगस्त से बंद करने की तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल उसकी जगह फाटक की ओर जाने वाले रास्ते के साथ लगने वाली दीवार के साथ चार फीट का रास्ता छोड़ दिया गया है। जहां से पैदल सेक्टर-19 की ओर आने-जाने वाले लोग निकल सकते हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से फिर भी उन रास्तों का कम से कम लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए नोटिस बोर्ड भी लगाया है, ताकि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह का हादसा लोगों के साथ न हो। सेक्टर-19 के लोगों को चार से पांच किमी का एक्स्ट्रा रास्ता करना पड़ेगा तय सेक्टर-19 के लोगों को अपने वहां से रोजमर्रा के काम के लिए पंचकूला मेन शहर में आने के लिए करीब चार से पांच किलोमीटर का रास्ता तय करके आना पड़ेगा। इन लोगों की परेशानी आठ महीने के लिए बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रशासन ने इसे वीरवार से 31 मार्च 2020 तक के लिए पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में इस फाटक से गुजरने वाले वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। वाहन चालकों को सेक्टर-19 और जीरकपुर जाने और उधर से आने के लिए दूसरे मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा। सेक्टर-19 का ट्रैफिक बलटाना और सेक्टर-20 अंडरपास की तरफ डायवर्ट वर्तमान में यहां से करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा वाहनों की आवाजाही है। रेलवे फाटक पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी सेक्टर-19 के लोगों को होगी। क्योंकि उन्हें पंचकूला की तरफ आने और फिर इधर से वापस जाने के लिए बलटाना रेलवे फाटक या फिर सेक्टर-20 अंडरपास से होकर गुजरना पड़ेगा। सेक्टर-19 रेलवे फाटक का ट्रैफिक बलटाना और सेक्टर-20 अंडरपास की तरफ डायवर्ट होने से यहां जाम की स्थिति बनेगी। हरिमिलाप नगर की इंटर्नल रोड पर भी वाहनों की आवाजाही काफी होगी। इससे यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी