मूर्तिकला भारतीय संस्कृति की पहचान : धीरा खंडेलवाल

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने कहा कि मूर्तिकला भारतीय संस्कृति की पहचान है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:40 AM (IST)
मूर्तिकला भारतीय संस्कृति की पहचान : धीरा खंडेलवाल
मूर्तिकला भारतीय संस्कृति की पहचान : धीरा खंडेलवाल

जागरण संवाददाता, पंचकूला : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने कहा कि मूर्तिकला भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान जितनी भी विलुप्त हुई संस्कृतियों की पहचान हो पाई है, उसमें तत्कालीन संस्कृति का ज्ञान उपलब्ध करवाने में मूर्तिकला की अहम भूमिका रही है। खंडेलवाल आज माता मनसा देवी मंदिर मीटिग हाल में कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा द्वारा लगाए गए 15 दिवसीय मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर के कलाकारों को सम्मानित कर रही थीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, प्रशासन के अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश, राजीव रतन और महेश्वर शर्मा ने भी कलाकारों को सम्मानित किया। इस शिविर के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने भारतीय और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित 17 मूर्तियों का निर्माण किया गया है और यह मूर्तियां स्थाई तौर पर श्रद्धालुओं के निशुल्क अवलोकन हेतू मनसा देवी परिसर में ही स्थापित रहेंगी। यह शिविर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया था। शिविर में कलाकारों के साथ कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग के महानिदेशक महेश्वर शर्मा की धर्मपत्नी मीनाक्षी शर्मा ने भी माता मनसा देवी मंदिर के मॉडल पर मूर्ति तैयार की। निरंतर प्रयास जारी

खंडेलवाल ने कहा कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग प्रदेश की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए मूर्तिकला, चित्रकला, सांग, नाटक, नृत्य, वादन और गायन इत्यादी विदाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास कर रहा है। विभाग द्वारा कुंडली, पलवर, मानेसर एक्सप्रेस वे पर भी पत्थर से निर्मित कलात्मक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुभाष चंद्र सिहाग, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, शिविर के संयोजक एवं कलाधिकारी हृदय कौशल, रेणु हुडा सहित अन्य अधिकारी और इस शिविर में भाग लेने वाले कलाकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी