सांसद व विधायक ने किया पुल व डिस्पेंसरी का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : अंबाला सासद रतनलाल कटारिया व पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 06:58 PM (IST)
सांसद व विधायक ने किया पुल व डिस्पेंसरी का उद्घाटन
सांसद व विधायक ने किया पुल व डिस्पेंसरी का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : अंबाला सासद रतनलाल कटारिया व पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को पंचकूला में अनुमानित तीन करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपये की नवनिर्मित दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में सेक्टर 24 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नंदना चो पर अनुमानित दो करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये की राशि से नवनिर्मित पुल तथा सेक्टर-12 में अनुमानित 94 लाख रुपये की राशि से नवनिर्मित राजकीय औषधालय भवन शामिल थे। कटारिया ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने चार वर्ष की अवधि में अनेक विकास कार्य किए है, जिनसे लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों से पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाने के मापदंड पूरे हुए हैं और इस बार जो लिस्ट आएगी, उसमें पंचकूला का नाम शामिल होगा। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस पुल के निर्माण से लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, हरियाणा शहरी विकास के अधीक्षण अभियंता संजीव चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता हरदीप मलिक, मुख्य अभियंता एनके पंवार, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसडीओ पूर्णचंद, राजबीर दलाल, राजबीर सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सरोज अग्रवाल, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, युवा मोर्चा प्रधान योगेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी