हरियाणा रोडवेज को बड़ा झटका, छह सौ करोड़ हुआ घाटा

हरियाणा रोडवेज उत्कृष्टता पुरस्कार कई बार हासिल कर चुकी है। लेकिन मौजूदा हालातों में यह बड़े घाटे तक पहुंच गई है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 07:42 PM (IST)
हरियाणा रोडवेज को बड़ा झटका, छह सौ करोड़ हुआ घाटा
हरियाणा रोडवेज को बड़ा झटका, छह सौ करोड़ हुआ घाटा

जेएनएन, चंडीगढ़। देशभर में शान की सवारी समझी जाने वाली हरियाणा रोडवेज उत्कृष्टता पुरस्कार कई बार हासिल कर चुकी है। लेकिन फिलहाल राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद रोडवेज का घाटा कम नहीं हो रहा है। पिछले पांच सालों से लगातार घाटे में चल रहे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग का घाटा करीब 600 करोड़ तक पहुंच गया है। रोहतक, झज्जर, कैथल और फतेहाबाद डिपो सबसे अधिक घाटे में चल रहे हैैं।

हिसार निवासी सुरेंद्र सिंह की ओर से सूचना के अधिकार के जानकारी मांगी गई थी। इसके आधार पर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग का वित्त वर्ष 2016-2017 का घाटा 588 करोड़ 14 लाख 19 हजार 771 रुपये पर पहुंच गया है। पांच सालों में एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया, जब घाटा कम हुआ हो।

यह भी पढ़ें: अंबाला में मार्केट फीस चोरी मामले में सचिवों सहित पांच चार्जशीट

रोडवेज का रोहतक डिपो 36 करोड़ 3 लाख 87 हजार 872 रुपये के घाटे में है। झज्जर जिले का घाटा 29 करोड़ 12 लाख 25 लाख और पलवल जिले में रोडवेज का घाटा नौ करोड़ 58 लाख 36 हजार 783 रुपये है। गुरुग्राम में घाटा 15 करोड़ 94 लाख तो चंडीगढ़ डिपो में 24 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपये का घाटा दर्ज किया गया है।

वहीं चरखी-दादरी डिपो 22 करोड़ 4 लाख 51 हजार और नारनौल डिपो 13 करोड़ 30 लाख 44 हजार के घाटे में है। फतेहाबाद जिले का रोडवेज का घाटा 28 करोड़ 90 लाख 49 हजार 500 रुपये है। पानीपत डिपो 22 करोड़ 41 लाख 27 हजार 803, कैथल परिवहन डिपो 27 करोड़ 80 लाख 99 हजार 12 रुपये के घाटे में है। 

यह भी पढ़ें: अभय चौटाला और इनेलो ने हरियाणा से गद्दारी की : सुरजेवाला

हरियाणा रोडवेज की ओर से अपना एक डिपो दिल्ली में भी चलाया जा रहा है। चंडीगढ़ की तरह दिल्ली डिपो भी 16 करोड़ 67 लाख 80 हजार 325 रुपये के घाटे में है।

chat bot
आपका साथी