गुप्ता ने पत्नी को पिलाई चाय तो गौतम ने परिवार के साथ की गपशप

पार्टी के उम्मीदवारों ने परिवार के साथ समय बिताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:29 AM (IST)
गुप्ता ने पत्नी को पिलाई चाय तो गौतम ने परिवार के साथ की गपशप
गुप्ता ने पत्नी को पिलाई चाय तो गौतम ने परिवार के साथ की गपशप

राजेश मलकानियां, पंचकूला : चुनाव की गहमागहमी खत्म होने के बाद भाजपा, इनेलो और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने परिवार के साथ समय बिताया। भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता पूरा दिन परिवार के साथ रहे। गुप्ता ने अपने बेटा-बेटी और पोते-पोती के साथ कुछ देर पारिवारिक चर्चा की। मंगलवार सुबह गुप्ता अन्य दिनों के मुकाबले कुछ देरी से उठे। अखबार पढ़े। गुप्ता ने सुबह की चाय खुद बनाई और अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों को पिलाई। सभी ने एक साथ चाय की चुस्कियां ली। पार्टी कार्यालय में भी गुप्ता का जाना हुआ। जहां पर कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने भी आंकड़ों को लेकर चर्चा की। गुप्ता अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। गौतम ने उठते ही की पूजा

जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय गौतम ने परिवार के साथ चुनाव की थकान मिटाई। सुबह पूजा पाठ के बाद अजय गौतम ने पत्नी एवं बच्चों के साथ अखबार पढ़ने के बाद गपशप की। साथ ही चुनाव के दौरान हुए एक्सपीरियंस को भी साझा किया। अजय गौतम ने कुछ समय टीवी भी पर आए एग्जिट पोल को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। गौतम ने दावा किया कि यह दावे बिल्कुल झूठे साबित होंगे और सत्ता की चाबी जजपा के हाथ होगी। अजय गौतम ने कहा कि जजपा में चंद दिनों में उन्हें बहुत मान सम्मान मिला। गौतम ने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। परिवार के साथ रहे करुणदीप

इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार करुणदीप चौधरी भी पूरा दिन परिवार के साथ व्यस्त रहे। युवा उम्मीदवार अपने बेटे के साथ कुछ खेलते नजर आए। मां सीमा चौधरी के साथ करुणदीप चौधरी ने कुछ समय कम मतदान होने के पहलूओं पर चर्चा की। करुणदीप चौधरी ने कहा कि कम मतदान साफ कर रहा है कि लोग सरकार से खुश नहीं है, इसलिए वोट नहीं डाले। शाम को करुणदीप चौधरी अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ चंडीगढ़ भी घूमकर आए।

chat bot
आपका साथी