एसजीपीसी ने मनाया 99वां स्थापना दिवस, बढि़या काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित

एसजीपीसी की ओर से 99वां स्थापना दिवस एसजीपीसी के मुख्य कार्यालय अमृतसर में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:17 AM (IST)
एसजीपीसी ने मनाया 99वां स्थापना दिवस, बढि़या काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित
एसजीपीसी ने मनाया 99वां स्थापना दिवस, बढि़या काम करने वाले कर्मचारी सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : एसजीपीसी की ओर से 99वां स्थापना दिवस एसजीपीसी के मुख्य कार्यालय अमृतसर में मनाया गया। एसजीपीसी की स्थापना 15 नवंबर 1920 को हुई थी। कार्यक्रम तेजा सिंह समुद्री हाल में आयोजित किया गया। इस दौरान अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए।

हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी भाई सुखजिंदर सिंह रंधावा के जत्थे ने कीर्तन किया। भाई कुलविंदर सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने हुकमनामा सुनाया।

एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार तोता सिंह ने बताया कि कितने संघर्षो के बाद महंतों के हाथों से गुरुद्वारों को छुड़वा कर संगत के प्रबंधों के अधीन लाया गया। इस दौरान कार्यकारिणी कमेटी के भाई मंजीत सिंह, महिदर आहली, मंजीत सिंह बाठ, और सुखदेव सिंह भूरा कोहना आदि ने भी संबोधित किया।

एसजीपीसी के पदाधिकारी व श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मोहन सिंह, भाई गुरमेल सिंह, गुरचरण सिंह, करनैल सिंह और गुरदेव सिंह ने बढि़या काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाई राम सिंह, मगविंदर सिंह खापड़खेडी, दरबार सिंह गुरु, रणजीत सिंह तलवंडी, करनैल सिंह पंजोली, अजमेर सिंह, बीबी जोगिदर कौर, कुलदीप सिंह तेड़ा, सतबीर सिंह धामी, सुलखन सिंह भंगाली, हरजिदर सिंह कैरोवाल, मलकीत सिंह बहड़वाल, बलविदर सिंह काहलवा आदि मौजूद थे। भव्य रूप में मनाया जाएगा एसजीपीसी का 100वां स्थापना दिवस : लोंगोवाल

एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने 99वें स्थापना दिवस की सिख संगत को बधाई दी है। लोंगोवाल इस वक्त 550वें प्रकाश पर्व कार्यक्रमों को लेकर दुबई में हैं। लोंगोवाल ने अपने संदेश में कहा है कि एसजीपीसी सिखों की एक बडी धार्मिक प्रतिनिधि संस्था है। पंथ को मजबूत बनाने में एसजीपीसी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष एसजीपीसी का 100वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा भव्य रूप में मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी