ईओ ने मांगी अतिक्रमण पर स्टेटस रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर आशुतोष राजन ने अतिक्रमण फ्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 11:47 PM (IST)
ईओ ने मांगी अतिक्रमण पर स्टेटस रिपोर्ट
ईओ ने मांगी अतिक्रमण पर स्टेटस रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, पंचकूला : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर आशुतोष राजन ने अतिक्रमण फ्री शहर करने में जुटे सभी एसडीओ और जेई को रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। साथ ही आदेश दिया है कि यदि कोई अवैध कब्जाधारी बार-बार कब्जे कर रहा है, तो उस पर केस दर्ज करवाया जाए। शहर में किसी भी कीमत पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं होंगे। आशुतोष राजन ने कहा है कि डीएसएस, एससीओ और होटल साइट्स के पास जहां भी अवैध कब्जे हो रखे हैं, उन्हें हटाने के लिए अभियान लगातार चल रहे हैं। निगम की टीम ने शुक्रवार को भी कार्रवाई

वहीं, एचएसवीपी और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर को एन्क्रोचमेंट फ्री करने का अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ी-फडि़यों को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को पांचवें दिन सेक्टर-25 व 26 में ड्राइव चली। सेक्टर-25 स्थित अशियाना प्लॉट में शाम 4 बजे ड्राइव चलाई गई। जिसके बाद सेक्टर-25 व 26 की मार्केट की पार्किंग एरिया से कब्जा हटाया गया। एचएसवीपी ने आशियना ब्लॉक ए के मकान नंबर-55 व 56 में अवैध रूप से कब्जा करके बैठे परिवार से मकान खाली करवाया। अतिक्रमण दस्ते ने मकान से सारा सामान बाहर निकल कर घर को ताला लगा कर सील कर दिया है। ताकि दोबारा से कोई अवैध कब्जा न कर सकें। चेतावनी : दोबारा कब्जा किया तो नपेंगे

खाली करने के बाद एचएसवीपी के अधिकारी मकान में अवैध रूप से रहने वाले को चेतावनी देकर गए कि अगर फिर से मकान पर कब्जा किया तो पुलिस मे उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाएगा। सेक्टर-25 की मार्केट के पार्किंग एरिया की जगहों से रेहड़ी और फड़ी वालों को हटाया गया। सामान भी कब्जे मे लिया गया। फल, सब्जी और फूलों को बेचने वालों के हटाया गया। इस दौरान संयुक्त टीम के सदस्यों ने शोरूम नंबर भी नोट करके उच्च अधिकारियों को जानकारी दी कि वह अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं। टीम के सदस्यों ने रेहड़ी और क्रेटों को अपने कब्जे भी लिया।

chat bot
आपका साथी