ऋण जागरुकता पखवाड़े से दिव्यांगों को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सरकार की ओर से अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग तथा निशक्तों के कल्याण्

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 03:00 AM (IST)
ऋण जागरुकता पखवाड़े से दिव्यांगों को मिलेगा लाभ
ऋण जागरुकता पखवाड़े से दिव्यांगों को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सरकार की ओर से अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग तथा निशक्तों के कल्याण के लिए 16 से 31 जनवरी तक ऋण जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग कल्याण निगम की ओर से संचालित योजनाओं के तहत स्वयं रोजगार के लिए कम ब्याज और आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय एवं पिछड़ा वर्ग के लिए कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, सेवा वाहन, शिक्षा क्षेत्र, लघु व्यवसाय, शिल्प एवं पारंपरिक व्यवसाय तथा राज्य सरकार की आवास ऋण योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इन स्कीमों का लाभ उठाने के लिए प्रार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी हो, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखता हो तथा प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में एक लाख तीन हजार रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार रुपये तक आय की शर्त रखी गई है।

chat bot
आपका साथी