हुड्डा ने उठाई हरे राशनकार्ड धारक और किसानों की आवाज, दिलाया सरकार का ध्यान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गरीबों के राशन डिपो होल्डर्स की समस्या और आढ़तियों व किसानों के बीच तनातनी के मुद्दों की तरफ प्रदेश सरकार का ध्यान खींचा है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 07:57 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 07:57 AM (IST)
हुड्डा ने उठाई हरे राशनकार्ड धारक और किसानों की आवाज, दिलाया सरकार का ध्यान
हुड्डा ने उठाई हरे राशनकार्ड धारक और किसानों की आवाज, दिलाया सरकार का ध्यान

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गरीबों के राशन, डिपो होल्डर्स की समस्या और आढ़तियों व किसानों के बीच तनातनी के मुद्दों की तरफ प्रदेश सरकार का ध्यान खींचा है। हुड़्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक डिपो तक राशन नहीं पहुंच रहा है। हरे राशनकार्ड धारक भी डिपो में राशन से वंचित हैं तथा किसानों को तिरपाल व बारदने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने की स्थिति में किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने पीले और गुलाबी राशनकार्ड धारकों को डिपो होल्डर्स के जरिये डबल राशन देने का वादा किया था। सरकार ने यह अच्छा फैसला लिया था, लेकिन डिपो होल्डर्स के पास पहले जितना देने लायक भी राशन नहीं पहुंच रहा है। इसलिए डिपो होल्डर्स के साथ हज़ारों गरीब परिवारों की मांग है कि सरकार उनके लिए जल्द पर्याप्त राशन का बंदोबस्त करे।

यह भी पढ़ें: मेरा दिल नहीं लग रहा, पत्नी को लाने जा रहा हूं, मुझे न रोका जाए..., युवक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

हुड्डा ने कहा कि जहां राशन बंट रहा, वहां कई जगह से उसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आ रही हैं। उन्हें बिना डेट या एक्सपायरी डेट का आटा बांटा जा रहा है। मुफ्त राशन का फ़ायदा उन ग़रीब परिवारों को भी दिया जाना चाहिए जिनके पास हरे राशन कार्ड हैं। हरे कार्ड धारक हज़ारों परिवार ऐसे हैं, जिन्हें ग़रीबी के चलते सरकारी मदद की दरकार है। दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर ऐसे परिवारों को सरकार को पांच-पांच हजार रुपये देने चाहिए।

यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद के लिए कूपन की मारामारी, E-Pass के लिए Ola के साथ टाईअप 

हुड्डा ने डिपो होल्डर्स की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर ग़रीबों को राशन बांट रहे डिपो होल्डर्स के पास न तो मास्क है और न ही सेनीटाइजर। सेफ्टी किट का भी अभाव है। उनके पास सेफ्टी किट का न होना बहुत ही ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि मौसम का कुछ पता नहीं। वह किसी भी समय करवट ले सकता है। इसलिए मंडियों में तथा किसानों के पास तिरपाल तथा बारदाने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग में मुस्तैदी: महिला पुलिस खिला रही खाना, पुरुष जवान नाकों पर तैनात

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी