पेट्रोल पंपों पर सीएम फ्लाइग का छापा, एक का चालान

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड इन दिनों पंचकूला में पूरी तरह सक्रिय है। अब सीएम फ्ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 09:27 PM (IST)
पेट्रोल पंपों पर सीएम फ्लाइग का छापा, एक का चालान
पेट्रोल पंपों पर सीएम फ्लाइग का छापा, एक का चालान

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड इन दिनों पंचकूला में पूरी तरह सक्रिय है। अब सीएम फ्लाइंग ने जिले के पेट्रोल पंपों पर छापामारी शुरू कर दी है। टीम ने मंगलवार को पिंजौर एवं कालका के अंतर्गत पड़ने वाले तीन पेट्रोल पंपों पर छापा मारा। इस दौरान एक पेट्रोल पंप का चालान काटा गया। दरअसल, सीएम फ्लाइंग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि जिले में कुछ पेट्रोल पंप कम पेट्रोल डाल रहे हैं। इसके चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं मापतोल विभाग के अधिकारियों के साथ यह कार्रवाई की गई।

टीम ने एचएमटी स्थित एचपी, दून क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप एवं नालागढ़ रोड पर भारत पेट्रेाल पंप को चेक किया। इस दौरान मापतोल विभाग ने पाच लीटर के कैन में पेट्रोल डलवाकर चेक किया। भारत पेट्रोलियम के पंप पर जाच में पेट्रोल/डीजल डालने की मात्रा कम पाई गई। पाच लीटर पर 30 एमएल पेट्रोल कम पाया गया, जिसके लिए उसका चालान काटा गया। साथ ही इस पेट्रोल पंप पर फायर सेफ्टी में भी कुछ कमिया पाई गई, जिन्हें दुरुस्त करने के जरूरी निर्देश दिए गए।

खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मेघना तंवर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी