योगगुरु की जयंती मनाई

जागरण संवाददाता, पंचकूला : बसंत पंचमी पर 20वीं सदी के महान योगी स्वामी देवीदयाल जी महाराज की 95वीं ज

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 07:15 PM (IST)
योगगुरु की जयंती मनाई

जागरण संवाददाता, पंचकूला : बसंत पंचमी पर 20वीं सदी के महान योगी स्वामी देवीदयाल जी महाराज की 95वीं जयंती दिव्य योग मंदिर सेक्टर 7 में हर्षोल्लास से मनाई गई। सैंकड़ों योग श्रद्धालुओं ने अपने गुरु महाराज की स्मृति में हवन यज्ञ किया। हरियाणा योग सभा पंचकूला के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण जौहर ने बताया कि भारतीय प्राचीन योग विद्या स्वस्थ एवं सात्विक जीवन जीने की कला है, जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। ज्ञात रहे श्री जोहर ने 37 वर्ष पूर्व, 14 जून 1978 को योगीराज स्वामी देवीदयाल जी महाराज से गंगा किनारे योग में दीक्षा ली थी।

योगाचार्य धर्मेद्र अबरोल ने कहा कि स्थानीय सैक्टर सात स्थित दिव्य योग मंदिर की स्थापना 25 वर्ष पूर्व, सन् 1991 में योगीराज स्वामी देवीदयाल महाराज ने अपने कर कमलों से की थी ताकि पंचकूला व इसके आस-पास के इलाकों के निराश, हताश और बीमार लोगों को नि: शुल्क योग साधना द्वारा नवजीवन प्रदान करवाया जा सके। समारोह में योग गुरुओं की शान में बलदेव राज कक्कड़ एवं श्रीमती कक्कड़ तथा राम कुमार शर्मा व योगाचार्य जसराज ने भजन प्रस्तुत किए। जयंती समारोह भंडारे के प्रसाद के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया।

chat bot
आपका साथी