साइकिल यात्रा में विधायकों को भी साधने का करेंगे प्रयास

साइकिल यात्रा कर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रयासरत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर की साइकिल का पहिया 14 सितंबर से पलवल में घूमेगा। साइकिल यात्रा के द्वारा वे अभी तक अपने कार्यक्रमों का बहिष्कार करते रहे जिले के कांग्रेसी विधायकों को भी साधने का प्रयास करेंगे। यात्रा के दौरान वे पलवल के कांग्रेसी विधायक करण ¨सह दलाल के गांव किठवाड़ी में सभा करने जाएंगे तथा होडल में विधायक उदयभान के निवास के समीप भी उनकी साइकिल चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 07:32 PM (IST)
साइकिल यात्रा में विधायकों को भी साधने का करेंगे प्रयास
साइकिल यात्रा में विधायकों को भी साधने का करेंगे प्रयास

- अभी तक कांग्रेसी विधायक प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रमों का करते रहे हैं बहिष्कार

- पलवल के कांग्रेस विधायक करण दलाल के गांव में भी होगी तंवर की सभा

- होडल के विधायक उदयभान के पैतृक निवास के समीप भी तय है कार्यक्रम

संजय मग्गू, पलवल

साइकिल यात्रा कर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रयासरत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर की साइकिल का पहिया 14 सितंबर से पलवल में घूमेगा। साइकिल यात्रा के द्वारा वे अभी तक अपने कार्यक्रमों का बहिष्कार करते रहे जिले के कांग्रेसी विधायकों को भी साधने का प्रयास करेंगे। यात्रा के दौरान वे पलवल के कांग्रेसी विधायक करण ¨सह दलाल के गांव किठवाड़ी में सभा करने जाएंगे तथा होडल में विधायक उदयभान के निवास के समीप भी उनकी साइकिल चलेगी।

गुटों में बंटी कांग्रेस के नेता अपने-अपने तरीके से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी प्रदेश भर में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। इसी संदर्भ में उनकी साइकिल यात्रा 14 सितंबर को पलवल में आएगी। उनके समर्थकों का दावा है कि साइकिल यात्रा में 500 से अधिक साइकिल सवार उनके साथ चलेंगे।

तंवर प्रयास कर रहे हैं कि कांग्रेस के विधायक भी उनकी साइकिल यात्रा में भागीदारी करें। इसी सोच के साथ उनकी साइकिल कांग्रेसी विधायकों के गांव व कॉलोनियों में भी जाएगी। तंवर समर्थकों का दावा है कि विधायकों को उनके गांवों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दे दी गई है, लेकिन विधायक सूचना मिलने से इंकार कर रहे हैं। मुझे अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि प्रदेशाध्यक्ष की साइकिल यात्रा पलवल आ रही है तथा मेरे गांव में भी कोई सभा है। सभी कांग्रेसजन अपने-अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। मैं तो अभी विधानसभा सत्र में हूं, यदि सूचना मिलेगी तो पहुंचने का प्रयास करेंगे।

- करण ¨सह दलाल, विधायक पलवल मैं विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के चलते चंड़ीगढ़ में हूं। वैसे हमें किसी ने कोई सूचना नहीं दी है कि तंवर साहब पलवल आ रहे हैं तथा होडल में भी उनका कोई कार्यक्रम है। सूचना मिलने पर ही इस बारे में कोई फैसला कर पाएंगे।

- उदयभान, विधायक होडल

chat bot
आपका साथी