किसानों ने की बिजली आपूर्ति बढ़ोतरी की मांग

बीते बुधवार को किसानों ने खेती के लिए बिजली आपूर्ति के समय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बहीन स्थित सब-स्टेशन के कर्मचारी बिजेंद्र को एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 04:14 PM (IST)
किसानों ने की बिजली आपूर्ति बढ़ोतरी की मांग
किसानों ने की बिजली आपूर्ति बढ़ोतरी की मांग

संवाद सहयोगी, हथीन: बीते बुधवार को किसानों ने खेती के लिए बिजली आपूर्ति के समय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बहीन स्थित सब-स्टेशन के कर्मचारी बिजेंद्र को एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि कृषि के लिए बिजली आपूर्ति मात्र आठ घंटे की जा रही है। किसानों ने मांग की है कि इतनी कम बिजली आपूर्ति से खेतों की सिचाई नहीं हो पाती है। अन्नदाता को पूरी रात जागना पड़ता है, उसमें भी उसकी परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब किसी फॉल्ट के कारण बिजली पूरी रात नहीं आती और कोई उसे ठीक करने नहीं आता। किसानों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति का शेड्यूल रात के बजाए दिन में बनाया जाए और आठ घंटे से बढ़ाकर 12 से 14 घंटे की जाए। इसके साथ ही किसानों ने खेतों वाले फीडरों पर आने वाले विभिन्न जगह पर रखे हुए क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की भी मांग की है। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर समाजसेवी भगवत रावत, रणवीर सिंह, गोपाल रावत, सतीश रावत, राजेंद्र रावत, जितेंद्र, कर्ण सिंह, उधम सिंह, रमेशचंद, बिजेंद्र सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी