विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारियां

संवाद सहयोगी, पलवल : एमवीएन विश्वविद्यालय के विधि विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 06:10 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारियां
विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारियां

संवाद सहयोगी, पलवल : एमवीएन विश्वविद्यालय के विधि विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के कुलपति डॉ. जेवी देसाई ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नारायण परमार, हरमीत कुमारी, सुरेन्द्र डागर एवं शक्ति वाहिनी एनजीओ संस्था, नई दिल्ली के निशिकान्त, जगदीप ¨सह का प्रोफेसर डॉ. बदरूद्दीन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने मानव तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण, एक जीवन-सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण बचे तो प्राण बचे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर डॉ. जेवी देसाई ने कहा कि वर्तमान समय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता समाज के सभी वर्गों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र समाज में व्याप्त सभी कुरीतियों एवं समस्याओं का निस्तारण कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता से ही हम आगामी पीढि़यों का सुखद भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप, नीतू भाटी, सौरभ तिवारी व रामवीर ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी