चकाचक होगा हाइवे, सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:58 PM (IST)
चकाचक होगा हाइवे, सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू
चकाचक होगा हाइवे, सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, पलवल: शहर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए सिगापुर की क्यूब हाइवे नाम की कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। हाइवे के बीचोबीच टूटे पड़े डिवाइडर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एनएचएआइ का कहना है कि डिवाइडर पर हरे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इनकी सुरक्षा के मद्देनजर लोहे की ग्रिल लगाई जाएंगी और ग्रिल के बीच-बीच में ट्री-गार्ड के अंदर पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके अलावा बरसाती पानी की निकासी के लिए हाइवे के साथ लगते नालों की सफाई भी चालू हो गई है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें को बदलकर नई एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। यह काम विभिन्न चरणों में किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि दो महीने क अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा।

इसके अलावा कंपनी ने जीटी रोड पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही सफेद पट्टी भी बनाई जा रही है। वाहन चालकों को अब हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। हाईवे पर बेसहारा पशुओं की आवाजाही को रोकने के लिए किनारे ग्रिल भी लगाए जा रहे हैं। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हाइवे पर बने अनावश्यक कट बंद किए जा रहे हैं। बता दें कि हाइवे पर सफर करने वाले शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। इसको लेकर कई बार लोग आवाज भी उठाते रहे हैं। इन सभी पहलुओं को देखते हुए एनएचएआइ हाइवे को चकाचक बनाने का फैसला किया है। काम प्रगति पर है। दो महीने के अंदर हाइवे को चकाचक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी को काम जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

-धीरज सिंह, कार्यकारी अभियंता, एनएचएआइ

chat bot
आपका साथी