स्वास्थ्य विभाग ने किया वेबसाइट का उद्घाटन

उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य//श्चड्डद्य2ड्डद्य.द्दश्र1.द्बठ्ठ/द्धद्गड्डद्यह्लद्ध/) का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 01:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 01:59 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने किया वेबसाइट का उद्घाटन
स्वास्थ्य विभाग ने किया वेबसाइट का उद्घाटन

जासं, पलवल: उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य://श्चड्डद्य2ड्डद्य.द्दश्र1.द्बठ्ठ/द्धद्गड्डद्यह्लद्ध/) का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विभाग की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://श्चड्डद्य2ड्डद्य.द्दश्र1.द्बठ्ठ/द्धद्गड्डद्यह्लद्ध/ पर उपलब्ध होगी। इसमें कोरोना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व अस्पताल में भर्ती आदि से संबंधित जानकारियां शामिल हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त अमित, पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, हथीन के एसडीएम वकील अहमद, नगराधीश दिनेश, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र कुमार, जिला सैनिक एवं अ‌र्द्धसैनिक कल्याण विभाग पलवल के कल्याण अधिकारी केके यादव, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी