1.86 करोड़ से दूर होगी भादस में पेयजल समस्या

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह ने रविवार को भादस गांव में 1.

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:18 PM (IST)
1.86 करोड़ से दूर होगी भादस में पेयजल समस्या
1.86 करोड़ से दूर होगी भादस में पेयजल समस्या

जागरण संवाददाता, नगीना:

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह ने रविवार को भादस गांव में एक करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बिछने वाली पेयजल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी।

राव इंद्रजीत ¨सह ने कहा कि नूंह जिले को विकास में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। लोगों को भी चाहिए कि वह सरकार की योजनाओं के साथ ताल से ताल मिला कर चलें। पिछले चार साल के दौरान जो काम हुए हैं वह पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, मेरी मेवात क्षेत्र के लोगों से अपील है वे ऐसे व्यक्ति को वोट दें जो उनका विकास करा सके। महिला चेयरपर्सन ताहिरा अजमत की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में एक बड़ी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं को साथ लेकर चलना वक्त की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा की डोर बड़ी कमजोर है। लेकिन विकास कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करके इसे मजबूत बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पाइप लाइन बिछने के बाद महिलाओं को घर में ही पेयजल की आपूर्ति मिलेगी। आजादी के 70 साल बाद भादस की महिलाओं को यह हक भारतीय जनता पार्टी ने दिया है। उन्होंने कहा कि भादस गांव के लोग खुशनसीब हैं जो आपको एक महिला के रूप में मेहनती नेता मिली है। इस मौके पर विधायक बिमला चौधरी, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, जाहिद चेयरमैन, बीजेपी नेता इकबाल जेलदार, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन ताहिरा अजमत, जेई अजमत खान व कवि इलियास प्रधान समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी