धड़ल्ले से नगीना में हो रही नकल

नगीना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दसवीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा में धड़़ल्ले से हुई नकल ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:21 PM (IST)
धड़ल्ले से नगीना में हो रही नकल
धड़ल्ले से नगीना में हो रही नकल

संवाद सहयोगी, नगीना: नगीना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दसवीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा में धड़़ल्ले से नकल चली। क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के बाहर पहले से ही बाहरी तत्वों ने सेंध लगाकर धारा 144 के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाईं हैं।

बोर्ड परीक्षा में बाहर से नकल कराने के प्रयासों में जुटे बाहरी तत्वों का मेला सा लगा सा रहा। नकल कराने के लिए पर्चियां फेंकने के प्रयासों में जुटे लोग स्कूल की चारदीवारी के ऊपर बंदरों की तरह उछल कूद करते खूब दिखाई दिए। स्कूल भवनों के पड़ोसी भी इन नकल कराने वाले तत्वों और उनकी दबंगई से परेशान हो रहें हैं। परीक्षा केंद्र को बाहरी तत्वों के हस्तक्षेप से बचाने एवं स्कूल के 100 मीटर के दायरे में लोगों की भीड़ एकत्रित न होने देने के लिए धारा 144 को लागू कराने में पुलिस पूरी तरह से असफल नजर आई। पुलिस बल की संख्या काफी होने के बाद भी नकलचियों के समर्थकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। शासन की हिदायतों के ठीक विपरीत हुआ और परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 की खूब धज्जियां उड़ाई गई। परीक्षा का कार्य देख रहे नगीना के बीईओ हयात खान की माने तो क्षेत्र में परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही हैं। किसी को भी परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी छापेमारी और तेज की जाएगी। किसी भी सूरत में नकल नहीं होने दी जाएगी। पुलिस बल भी मौके पर ही मौजूद रहता है। लेकिन फिर भी बाहरी लोग बच्चों को परेशान करते हैं। बाहरी तत्व केवल बाहर ही जमावड़ा लगाए रहते हैं। अंदर न तो कोई पर्ची जा सकती है और न ही बाहर के किसी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया जा रहा है। यदि कहीं नकल हो रही है तो वहां पर कार्रवाई होगी।

- हयात खान, बीईओ नगीना।

chat bot
आपका साथी