पटाकपुर में दुर्लभ प्राजाति का पैंगोलिन मिलने से दहशत

गांव पटाकपुर में एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पैंगोलिन को खतरनाक व जहरीला मानते हुए जानवर को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:31 AM (IST)
पटाकपुर में दुर्लभ प्राजाति का पैंगोलिन मिलने से दहशत
पटाकपुर में दुर्लभ प्राजाति का पैंगोलिन मिलने से दहशत

संवाद सहयोगी, पुन्हाना (नूंह): पुन्हाना नगरपालिका क्षेत्र के गांव पटाकपुर में एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पैंगोलिन को खतरनाक व जहरीला मानते हुए जानवर को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। पैंगोलिन की सूचना से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भी दहशत फैल गई।

ग्रामीण मुबारिक, अत्ता मोहम्मद व असलम आदि ने बताया कि उन्हें एक अजीब प्रजाति का जानवर गांव के चौक पर रास्ते में मिला। वह लगभग दो फुट लंबा व लोहे जैसे शरीर वाला था। रात्रि लगभग 12 बजे कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीण महिलाओं ने इसे देखा। इससे गांव की महिलाएं व बच्चे दहशत के मारे चिल्लाने लगे। उन्होंने बताया कि जानवर का रूप काफी भयावह था और वह अजीब आवाजें निकाल रहा था।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहले ऐसा कोई जानवर नहीं देखा था। जानवर के कारण गांव में दहशत के माहौल को देखते हुए कुछ युवाओं ने उसे लाठियों से पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। जानवर की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पुन्हाना शहर सहित आस-पास के गांवों के लोगों का मौके पर हजूम उमड़ पड़ा।

इसके बाद उन्हें पता चला कि यह पैंगोलिन था, जिसे देसी भाषा में सल्लू सांप भी कहा जाता है और यहां पर यह बहुत कम ही देखा जाता है। घटना व पैंगोलिन का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। वहीं वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट अनिल गंडास के अनुसार इस जानवर को पैंगोलिन कहा जाता है जो दुर्लभ प्रजाति का जानवर है। यह आमतौर पर दीमक व चीटियां खाता है, मनुष्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह खतरा महसूस करने पर गेंद जैसा गोल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी