पिनगवां में उल्लास से मनाई अग्रसेन जयंती

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में महाराजा अग्रसेन जयंती को बड़े धूमधाम उत्साह एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अग्र बंधुओं ने बाबा लालदास की धर्मशाला में हवन यज्ञ कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 05:34 PM (IST)
पिनगवां में उल्लास से 
मनाई अग्रसेन जयंती
पिनगवां में उल्लास से मनाई अग्रसेन जयंती

जागरण संवाददाता, पिनगवां : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा पिनगवां में महाराजा अग्रसेन जयंती को बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अग्र बंधुओं ने बाबा लालदास की धर्मशाला में हवन यज्ञ कर किया। इस मौके पर कस्बेवासी अमित कुमार ¨सगला ने महाराज अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन एक महान विभूति थे। उन्होंने सदा दूसरों के उत्थान के लिए ही कार्य किया था। उनके राज्य में जो भी आता था। उनकी सहायता एक रुपया और एक ईंट देकर की जाती थी। जिससे कि कोई आदमी अपने आप को असहाय ना समझे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की समतावाद और समाजवाद पर भी प्रकाश डाला। वर्तमान युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह गलत रास्ते पर न चलकर महाराज अग्रसेन के बताएं मार्ग पर आगे बढ़ते रहे। इस दौरान उन्होंने अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों पर प्रकाश डाला। एक वक्त पर राज्य पर आपदा के दौरान महाराजा अग्रसेन ने 18 ऋषियों से यज्ञ कराया था। उनके ही नाम पर 18 गोत्रों के नाम रखे गए। इस दौरान अग्र बंधुओं ने बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ 18 पुत्रों के साथ महाराजा अग्रसेन की झांकी महारानी कुल देवी लक्ष्मी झांकी एवं ब्रजमंडल कोशी कलां के कलाकारों की ओर से भगवान गणेश, बांके बिहारी और भोले-शंकर की झांकियां निकालकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्र बंधुओं सिर पर पगड़ी मेले की शोभा बढ़ा रहा थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य अग्र बंधु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी