जिले में मिला जुला रहा इनेलो के हरियाणा बंद का असर

इनेलो के प्रस्तावित बंद को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय इनेलो विधायक नसीम अहमद ने शहर में डोर टू डोर और दुकानों पर जाकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की। उनकी अपील के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान कुछ समय के लिए बंद कर दिए,..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:16 PM (IST)
जिले में मिला जुला रहा इनेलो के हरियाणा बंद का असर
जिले में मिला जुला रहा इनेलो के हरियाणा बंद का असर

जागरण टीम, नूंह : इनेलो के हरियाणा बंद का असर जिले में मिला-जुला रहा। जिले के सभी बाजार खुले रहे। वहीं कुछ जगहों पर दुकानें बंद नजर आई। हालांकि इनेलो नेताओं द्वारा हरियाणा बंद को लेकर दुकानदारों से अपनी दुकानों को बंद करने की अपील जरूर की गई। लेकिन इनेलो नेताओं के बाजार से निकलने के बाद ही दुकानें फिर से खुल गई। आम दिनों की तरह बाजारों में दुकानें खुली और ग्राहकों ने खरीददारी की।

नूंह से विधायक जाकिर हुसैन भी ने सुबह के समय बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपील करके कुछ दुकानें बंद कराई। लेकिन फिर से दुकानों को खोल दिया गया। इसी तरह फिरोजपुर झिरका में विधायक नसीम अहमद ने शहर में डोर टू डोर और दुकानों पर जाकर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की। उनकी अपील के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान कुछ समय के लिए बंद कर दिए। बहरहाल फिरोजपुर झिरका में भी मिला जुला असर रहा।

बता दें, इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा प्रस्तावित हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था। पार्टी के आह्वान पर सुबह से ही इनेलो के कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर नजर आए। इनेलो की इस अपील का लोगों पर प्रभाव नजर आया। हरियाणा बंद का ऐलान प्रदेश में बढ़ते अपराध, व्यापारियों से जीएसटी के नाम पर लूटमार और दिन प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के अलावा एसवाईएल पर भाजपा की वादा खिलाफी के विरोध में किया गया है। पुलिस रही अलर्ट :

जिले में हरियाणा बंद को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट दिखाई दी। थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजारों व चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार थी। भाजपा के विरूद्ध इनेलो-बसपा वर्करों का फूटा गुस्सा :

8 सितंबर को इनेलो-बसपा के हरियाणा बंद के आह्वान को सफल बनाने को लेकर उक्त पार्टियों के नेताओं व वर्करों ने तावड़ू शहर का दौरा कर व्यापारियों व आमजन से इस बंद को सफल बनाने की अपील की। तावड़ू में इस बंद का न्यूनतम असर रहा। बंद को सफल बनाने को लेकर इनेलो व बसपा नेताओं ने लखपत चौक से चलकर पूरे शहर का दौरा किया व लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की। पुन्हाना में खुली रही दुकानें:

पुन्हाना का बाजार पूरी तरह से खुला रहा। वहीं पिनगवां का बाजार सुबह के समय बंद रहा और दोपहर बाद बाजार की काफी दुकानें खुल गई। बंद को लेकर पूर्व मंत्री व इनेलो नेता मोहम्मद इलियास द्वारा बाजार बंद करने का आह्वान किया गया। जिस पर दुकानदारों ने दुकाने बंद रखी। लेकिन दिन बीतने के साथ दुकानें दोबारा से खुल गई। ऐसे में हरियाणा बंद से आमजन भी ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी