ठप पड़े विकास कार्यो को लेकर एसडीएम लेंगे समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका : उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रशांत अटकान पिछले लंबे समय से शहर में ठप्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 05:38 PM (IST)
ठप पड़े विकास कार्यो को लेकर एसडीएम लेंगे समीक्षा बैठक
ठप पड़े विकास कार्यो को लेकर एसडीएम लेंगे समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका : उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रशांत अटकान पिछले लंबे समय से शहर में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर नपा के अधिकारियों व पार्षदों संग बैठक करेंगे। यह बैठक एसडीएम कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें शहर में लंबित पड़े विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों पर मोहर लगने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इस बाबत एसडीएम कार्यालय से बैठक के लिए नपा के अधिकारियों तथा पार्षदों को बुलाने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।

बता दें, बीते दो साल से शहर के विकास कार्यों को ग्रहण सा लगा हुआ है। इसके पीछे कुछ नपा के अधिकारियों की लापरवाही रही तो इसमें पार्षदों की आपसी खींचतान ने अहम भूमिका निभाई। यहां खींचतान का आलम ये रहा कि कई वार्ड आज भी ऐसे हैं जो विकास कार्यों को तरस रहे हैं। ऐसे में लोगों में नपा प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। इस क्रम में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एसडीएम प्रशांत अटकान ने नपा के सचिव, एमई और जेई सहित नपा अध्यक्ष व विपक्षी पार्षदों को अपने कार्यालय में बैठक के लिए बुलाया है। निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि सरकार की हिदायतों के अनुसार शहर में समान रूप से विकास हो। जानकारी मिली है कि नपा के अधिकारियों ने जिन कार्यों के प्रस्ताव पास किए है उनके भी टेंडर नहीं लगाए हैं। इसमें क्यों लापरवाही बरती गई। इसका जवाब अधिकारियों से तलब किया जाएगा।

प्रशांत अटकान, एसडीएम फिरोजपुर झिरका।

chat bot
आपका साथी