यादव कल्याण सभा को सौंपा 21 लाख का चेक

जागरण संवाददाता, नारनौल हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि गरीबो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 07:51 PM (IST)
यादव कल्याण सभा को सौंपा 21 लाख का चेक
यादव कल्याण सभा को सौंपा 21 लाख का चेक

जागरण संवाददाता, नारनौल

हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा से मिलने वाले सुकून का कोई सानी नहीं है। गरीब की मदद से मिलने वाली आत्मसंतुष्टि अतुलनीय होती है। वे महेंद्रगढ़ रोड स्थित कैंप कार्यालय में दो गरीब महिलाओं को सहायता राशि का चेक देने के अवसर पर बोल रही थी। इसके बाद उन्होंने यादव कल्याण सभा को समाज के विकास के लिए स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। यह चेक नारनौल विधायक व यादव कल्याण सभा के प्रधान ओमप्रकाश यादव को सौंपा गया।

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि गांव की एक महिला अक्सर उसे फोन कर रोजगार की मांग करती थी। इस महिला के अलावा एक अन्य जरूरतमंद महिला को सहायता राशि मुहैया कराई गई। इनके अलावा यादव कल्याण सभा को भी समाज में रचनात्मक कामों के लिए चेक दिया गया। यह चेक सौंपने के अवसर पर कल्याण सभा के प्रधान नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अमर ¨सह यादव, कंवर ¨सह, मास्टर जय¨सह, नरेंद्र, तुलसीराम आदि भी मौजूद थे।

सुनीं समस्याएं, किया समाधान: डिप्टी स्पीकर ने कैंप कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र के सर्वांगींण विकास के लिए कृत संकल्प है। अधिकारी पारदर्शिता से काम करते हुए लोगों की समस्याओं का सरकार की मंशा के अनुरूप जल्द निराकरण करें। इस अवसर पर पंचायत समिति अटेली के चेयरमैन राजेंद्र ¨सह, शमशेर सलीमपुर, ओम प्रकाश सरपंच, मुन्नीलाल, रणधीर नंबरदार, सतपाल सरपंच, बाबू लाल पूर्व सरपंच, नित्यानंद, रोशन लाल, हंसराज, ¨सहराज, सतपाल आदि ग्रामीणों ने समस्याएं रखीं।

chat bot
आपका साथी