केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे नारनौल-दादरी सड़क मार्ग का शिलान्यास

पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि 2014 में जब पूर्ण बहुमत सरकार बनी तभी नारनौल दादरी सड़क मार्ग बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:36 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे नारनौल-दादरी सड़क मार्ग का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे नारनौल-दादरी सड़क मार्ग का शिलान्यास

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ : पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि 2014 में जब पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब भाजपा की छावनी रहे महेंद्रगढ़ विधानसभा के साथ-साथ महेंद्रगढ़ जिले ने भी नई व्यवस्था में विकास का एक नया सपना संजोया था वह धरातल पर अब साकार होता जा रहा है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दक्षिणी हरियाणा में नारनौल से दादरी, भिवानी, रोहतक, सोनीपत व कुरूक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 9000 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया जाएगा। सिक्स लेन के बनने वाले ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 6 पैकेज में होगा और उसके निर्माण के बाद महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी व रेवाड़ी सहित साथ लगते राजस्थान आदि क्षेत्र के लोगों का सीधा जुड़ाव चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए हो जाएगा। इन सड़क योजनाओं के निर्माण के बाद यहां के लोगों का यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वे बीती योजना में कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली कार्यालय में नारनौल से दादरी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर मिले थे। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि शीघ्र स्टेट हाइवे 148बी को नेशनल हाइवे के रूप में निर्मित किया जाएगा जिसके लिए विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी इन सड़क योजनाओं को सिरे चढ़ाने में सहयोग किया है। महेंद्रगढ़ जिले के विकास के इतिहास में यह एक अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक महत्वपूर्ण अवसर है।

chat bot
आपका साथी